HARSH PRATAP THAKUR   (PRATAP)
37 Followers · 10 Following

read more
Joined 13 September 2018


read more
Joined 13 September 2018
7 JUL 2023 AT 1:34

हम लबों से कह जाएं तो कमाल करते है ,
मेरे अश्क इन आंखों को बेमिसाल करते है ,
बरसते नहीं कभी , ज़ख्म खुद का देखकर ,
औरों की बात आ जाएं , तो बवाल करते है ...

-


5 JUN 2023 AT 15:21

इक अर्से से यही हैं कहानी मेरी , की कहीं नहीं मैं आबाद ,
ए ज़माने वालो नज़र मत लगाना , मैं पहले से हूं बर्बाद ,

-


26 MAY 2023 AT 19:14

हवाएं थक कर लौट चुकी ,
तूफ़ान की कोशिश जारी है ,
फितरत है जिद्दी चराग सी,
हजार आंधियों पे भारी है .....

-


9 MAR 2023 AT 0:26

अब भी ठहर जाती है धड़कने ,
उसकी तस्वीर का दीदार करके ,
आज उससे मोहब्बत एक तरफ़ है ......
और उससे सब शिकवे एक तरफ ......

-


28 FEB 2023 AT 22:53

अब कोई दर न बचा , इस सर के लिए ,
मिन्नतें बेकार हुई क्यूं तेरे शजर के लिए ,
कोई उम्मीद कोई राह अब नज़र नहीं आती ,
ज़रा सी छांव पर सौदा जो हुआ घर के लिए ...

-


15 FEB 2023 AT 23:53

जिसकी ज़रूरत है मुझे अब वो मेरे पास नहीं है ,
बहोत दूर जा चुका वो, मिलने की आस नहीं है,
किसी से अब कुछ चाहते भी नहीं अब हम यारो ,
देने के लिए भी अब कुछ किसी के पास नहीं है ,


क्या मिल गया न जाने उसे हमारा इस्तेमाल करके ,
इस बर्बाद , बेज़ार , जिदंगी को और भी बेहाल करके ,
इस बार जो जीत जाते हम इश्क़ की बाज़ी यारों ,
फक्र से बताते ज़माने को जिंदा आए है कमाल करके

-


15 FEB 2023 AT 1:44

तेरे इंतज़ार का भी अब इंतज़ार ही रहेगा,
तू मुकर जा भले पर तुझसे प्यार ही रहेगा,
इस दिल ने तूफानों को घोल कर पिया है ,
ये तब भी था अब भी है , बेकरार ही रहेगा...

-


25 JAN 2023 AT 1:04

हजारों मुश्किलों में लड़खड़ाना और संभलते रहना ,
रुकना तेरा अंजाम नहीं है , तू बस चलते रहना,
बहारो में , बारिशों में मिट्टी की तरह ढलते रहना,
तुझमें हुनर है , अंधेरों को उजालों में बदलते रहना

-


22 JAN 2023 AT 20:51

आंखें बंद रखने से अब हकीकत तो बदल नहीं सकती ,
और मुश्किलों में दो कदम तू मेरे साथ चल नहीं सकती ,
अकेले थे , अकेले है , अकेला ही कर दिया तुमने जांना ,
जुर्म भी उसने किया है , जिसे सजा मिल नहीं सकती ,
दोस्त ही बेहतर थे हम जांना , ये क्या तमाशा बना दिया ,
कि तेरी मेरी तनहाइयां भी अब साथ टहल नहीं सकती ,
फ़रमान ए इश्क़ , सज़ा ए मौत मिली है तुझे चाहने में,
पेशियों का सिलसिला ख़त्म और सज़ा टल नहीं सकती......

-


22 JAN 2023 AT 1:09

जंग औ मोहब्बत में बड़ी मुश्किल से घायल होते है ,
अमानत में दिल दे देते हैं जब किसी के कायल होते है

-


Fetching HARSH PRATAP THAKUR Quotes