Harsh pandey   (Harsh pandey)
154 Followers · 49 Following

Best moment of my lyf ,
When i help others❤❤
Joined 1 May 2020


Best moment of my lyf ,
When i help others❤❤
Joined 1 May 2020
31 MAY 2021 AT 14:07

ये इश्क़ दोबारा हो नही सकता,
कोई जान सा प्यारा अब हो नही सकता ,
भीड़ तो अभी भी है मैखाने में बहुत,
मगर तुम सा हमारा अब कोई हो नही सकता❤

-


24 MAY 2021 AT 22:42

यू बेवजह खुश रहने लगा हु मैं,
शायद जिंदगी जीना आगया मुझे❤

-


16 MAY 2021 AT 14:02

सबकुछ मिलता था हमारा,
बस चाहते अलग थी❤

-


17 APR 2021 AT 20:11

तेरी यादें मेरे लिए अब मेरी रात बन गयी,
तेरी आंखें मेरे लवो की जाम बन गयी,
यूं तो पी बहुत है वक्त के साथ,
लेकिन तेरी आँखों की जाम मेरी लिए सबसे खास बन गयी❤

-


5 APR 2021 AT 19:52

ज़िन्दगी बड़ी बेहतरीन नजर आएगी ,
जरा मेरे हाथों को थाम कर तो देखो,
तुम कहते हो इश्क़ झूठा है मेरा,
जरा मेरी आँखों मे झांक कर तो देखो❤


-


3 APR 2021 AT 14:21

ये वक्त है!
पुराने घाव भरकर ,
तुम्हे नई खुशियां दिला देगा,
पुरानी चाहतों को मिटाकर,
नई चाहतों से मिला देगा,
बुरा मत कहो इसे!
यही तो बदल बदल कर,
तुम्हे जीना सीखा देगा❤

-


22 FEB 2021 AT 21:56

उनकी मुस्कान नही ,
मुस्कुराने का तरीका बदल गया,
जो कल तक देखकर मुस्करा देते थे,
अब उनका देखने का नजरिया ही बदल गया❤

-


20 FEB 2021 AT 14:16

धड़कने नही,
हृदय ही तुम हो❤
जनाब कोई एक वक्त नही,
पूरी जिंदगी ही तुम हो❤

-


17 FEB 2021 AT 19:15

यू तो इंसान भिखरता ही है सही,
हमने शराब इश्क़ का पिया है साहब
कम्भख्त उतरता ही नही❤

-


14 FEB 2021 AT 19:37

यादें तेरी इन आँखों मे सिमटते जा रहे है,
जो पहले अजनबी थे अब वही जिंदगी बनते जा रहे है❤

-


Fetching Harsh pandey Quotes