ये इश्क़ दोबारा हो नही सकता,
कोई जान सा प्यारा अब हो नही सकता ,
भीड़ तो अभी भी है मैखाने में बहुत,
मगर तुम सा हमारा अब कोई हो नही सकता❤-
When i help others❤❤
तेरी यादें मेरे लिए अब मेरी रात बन गयी,
तेरी आंखें मेरे लवो की जाम बन गयी,
यूं तो पी बहुत है वक्त के साथ,
लेकिन तेरी आँखों की जाम मेरी लिए सबसे खास बन गयी❤-
ज़िन्दगी बड़ी बेहतरीन नजर आएगी ,
जरा मेरे हाथों को थाम कर तो देखो,
तुम कहते हो इश्क़ झूठा है मेरा,
जरा मेरी आँखों मे झांक कर तो देखो❤
-
ये वक्त है!
पुराने घाव भरकर ,
तुम्हे नई खुशियां दिला देगा,
पुरानी चाहतों को मिटाकर,
नई चाहतों से मिला देगा,
बुरा मत कहो इसे!
यही तो बदल बदल कर,
तुम्हे जीना सीखा देगा❤
-
उनकी मुस्कान नही ,
मुस्कुराने का तरीका बदल गया,
जो कल तक देखकर मुस्करा देते थे,
अब उनका देखने का नजरिया ही बदल गया❤-
धड़कने नही,
हृदय ही तुम हो❤
जनाब कोई एक वक्त नही,
पूरी जिंदगी ही तुम हो❤-
यू तो इंसान भिखरता ही है सही,
हमने शराब इश्क़ का पिया है साहब
कम्भख्त उतरता ही नही❤-
यादें तेरी इन आँखों मे सिमटते जा रहे है,
जो पहले अजनबी थे अब वही जिंदगी बनते जा रहे है❤-