Harsh mandal   (हर्ष मंडल)
36 Followers · 2 Following

लिखने का कोई शौक नहीं, फिर भी मन बहलाने को लिख दिया करता हूँ !!
Joined 2 February 2018


लिखने का कोई शौक नहीं, फिर भी मन बहलाने को लिख दिया करता हूँ !!
Joined 2 February 2018
8 MAR 2019 AT 23:23

मेरी प्यारी छोटी बहना
मुझे तुझसे बस
इतना है कहना...

मुश्किलें बेशक
तेरी राह में आएगी अनेक
पर निडर होके,
नदी सी तू बहती रहना...

मैं हरदम रहूंगा साथ तेरे
बस तू भी मेरे साथ रहना
और जीत लेना दुनिया सारी
पहन कर हौसले का गहना...

-


14 JAN 2019 AT 22:45

ज़िक्र तिल का था..

जब गुड़ पे लगा तो
गज़क हो गया,
जब गाल पे लगा तो
गजब हो गया

#मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ

-


19 OCT 2018 AT 14:02

ये भी जरूरी है
अपने जहन मैं
राम को ज़िंदा रखना
क्योंकि सिर्फ पुतले जलाने से
रावण नहीं मरते ।

-


26 SEP 2018 AT 15:30

आगोश वो, नींद मैं,
सुकून वो, बेचैन मैं,
हलचल वो, ठहरी मैं,
सागर वो, गहरी मैं,
सवेरा वो, शाम मैं,
मतलब वो, नाम मैं,
जन्नत वो, कफन मैं,
ज़िंदगी वो, दफन मैं,
शाम वो, इंतज़ार मैं,
मुस्कराहट वो, जरिया मैं,
इश्क़ वो, मंजर मैं,
मेरा सबकुछ वो, उसकी जान मैं।

-


9 SEP 2018 AT 22:48

रोज तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है,
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है।

-


13 AUG 2018 AT 21:41

जिसकी मासूमियत ने मुझे बर्बाद कर दिया...
जा इस 15 अगस्त मैंने उसे भी आज़ाद कर दिया।

-


13 AUG 2018 AT 21:34

गुलाम थे,तो सब हिंदुस्तानी थे साहब।
आजादी ने सबको हिन्दू मुस्लिम बना दिया ।

-


29 JUN 2018 AT 22:46

कल तक मुँह तक उड़ती थी,
आज पैरो से लिपट गयी !
चंद बुँदे क्या बरसी बरसात की,
धूल की फितरत ही बदल गयी।

-


25 APR 2018 AT 21:38

तुम यार थे मेरे, चलते-चलते इश्क़ बन गए
दिन की सूरज ,और रातों के चाँद बन गए ;
तुम वजुद बन गए, दिन इमान बन गए
देखो यार तुम आज मेरे मज़हब औऱ जात बन गए ;
ख़ुदा बन गए।

-


13 APR 2018 AT 20:52

चाँद आसमानों से है लापता
पूछनें चला था,सूरज से उसका पता
पर आजकल है वो खुद
बादलों में छुपा-छुपा।

-


Fetching Harsh mandal Quotes