Harsh mandal   (हर्ष मंडल)
36 Followers · 2 Following

लिखने का कोई शौक नहीं, फिर भी मन बहलाने को लिख दिया करता हूँ !!
Joined 2 February 2018


लिखने का कोई शौक नहीं, फिर भी मन बहलाने को लिख दिया करता हूँ !!
Joined 2 February 2018
14 SEP 2020 AT 18:47

गर्व हमें है हिंदी पर,
शान हमारी हिंदी है ।
कहते - सुनते हिंदी हम,
पहचान हमारी हिंदी है,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

-


19 JUL 2020 AT 14:43

ये फितरत है, हम इंसानों की
अगर अच्छे लोग हमारी ज़िंदगी मैं ना हो तो,
हम सब्र नहीं कर पाते,
ओर अगर अच्छे लोग हमारे साथ हो तो,
हम उनकी कद्र नहीं कर पाते।

-


3 AUG 2020 AT 9:30

इज्जत करो बहनों की,
क्या फ़र्क पड़ता हैं,
अपनी हो या गैरों की !

रक्षा-बंधन की बधाई ❤️

-


24 JUL 2020 AT 22:26

Dil bechara
co-incidence..?
फ़िल्म और रियल ज़िंदगी की अंतिम कहानी एकसमान रहीं, जो फ़िल्म में पहले ही सूट कर लिया गया था । दोनों ही कहानी को अंत होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे मैनी।😔❤️
'जब कोई मर जाता है उसके साथ जीने की उम्मीद..', ये हैं 'दिल बेचारा'
#will miss you
#ssr_manny
⭐⭐⭐⭐⭐

-


24 DEC 2019 AT 15:16

आँखों पे तेरी लाली सी लगती है,
लगता है रातों को सोई नही है,
चाँद की चमक ने ख़लल की है,
या उस चांद की यादों ने !
हां उस चांद की यादों ने,
बस कुछ पल की है ये लाली,
अब शाम होने का इंतजार है,
कोई हमसफ़र इस लाली को लेने आ रहा है,
हां उस सूर्य की बात कर रहा हूं,
जो मेरे इस लाली के साथ,
सभी पुरानी यादों को अस्त कर जाएगा !
फ़िर से नई किरण के साथ नया सवेरा आयेगा,
ख़ुशयो का खजाना लाएगा,
आंखों पे लाली नहीं दिन का उजाला छायेगा !!

-


1 DEC 2019 AT 9:39

कुछ बाते जो बतानी थी तुझे पर बता ना सके,
कुछ हकीकत जो दिखानी थी तुझे पर दिखा ना सके,
डर था कि कहीं खो ना दे हम इस पक्की दोस्ती को भी,
तुझे बस दोस्त रहने दिया,हमसफ़र ना बना सके,
हम राज ए दिल तुझे कभी सुना ना सके,
दोस्ती हम निभाते चले गए,
पर कभी तुम अपनी दिल की राज मुझे बता ना सके,
हम राज ए दिल तुझे कभी सुना ना सके ।

-


30 NOV 2019 AT 10:50

तुम जब आओगी
खोया हुआ पाओगी मुझे..
मेरी तन्हाई में ख्वाबों के सीवा कुछ भी नहीं...;
मेरे कमरे को सजाने की तम्मन्ना है तुम्हें..
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं !!

-


15 JUL 2019 AT 20:13

उसने मुझसे कहा मेरे लिए अपनी जान दे दोगे,
मैंने भी बोल दिया मैं तुम्हारे लिए नहीं,
मैं अपनी मां के लिए जी रहा हूँ !

-


10 JUL 2019 AT 22:38

आँखे नम जिस देश की, सड़कें जिसकी सुनसान है,
जिस देश का एक धर्म है क्रिकेट, वो मेरा भारत महान है।

-


21 APR 2019 AT 9:23

हमारे परिवार की शान हो आप ।
हमारे परिवार की मुस्काराहट हो आप ।
हमारी सुकुन भरी नींद की वजह हो आप ।
हर मुश्किल को अकेले संभालते हो आप ।
जन्नत मे जाने का दरवाजा हो आप ।
मेरी हर तकलीफ की मरहम हो आप ।
गुलाब से कोमल ह्रदय के हो आप ।
मुझमें जो बसा वो होसला हो आप ।
में नहीं जानता मुझे आपसे प्यार कितना
लेकिन पापा.....
मेरे हर रग रग मे, हर साँस मे बसे हो आप ।
उस ख़ुदा के नेक बन्दों मे सबसे अफज़ल हो आप ।

-


Fetching Harsh mandal Quotes