अग्निपथ योजना आइल बा,
केंद्र सरकार एकदम पगलाइल बा ..!
देश के सेवा करे खातिर युवा खलबलाइल बा...
ई योजना त खाली 4 साल सर्विस करे खातिर आइल बा...!!
युवा के 18 वर्ष पे नौकरी मिली
लेकिन 22 तक के बाद रिटायर के बात आइल बा।
इ हे खातिर भारत के हेरेक
राज्य में दंगा परसाद भइल बा ...!!
वादा करके भूल ना जइ ह हो,
आख़िर ऊ वादा के पूरा काहे ना कर पई ल हो...!!
चुनावों में बड़का बड़का बात क ई ल हो,
सत्ता में आ के तू पागल ई ल हो,
सब युवा के नौकरी तू काहे ख ई ल हो..!!
#अगनिवीर #अगनिपथ
......Harsh kumar-
No one who can get everything..
b... read more
दिन में मक्खी ,रात में मच्छर
मच्छर हो जाए दिन में रफुचकर..!
मक्खी आती खूब भिनभिनाती,
जहां गंदा दिखे वहा बैठ जाती..!
सुबह आती और मुंह पर भिनभिनाती
मक्खी तो हमारा नींद हराम कर जाती...!!
मच्छर की हम क्या बात बाताऊ
ये सोचती लोगो का खून चूस कर
कैसे मैं निकल जाऊं...!!
मच्छर आता काट कर भाग जाता
एक थप्पड़ में यूं ही मर जाता ...!!
हमारा तो एक एक बूंद
खून यू ही चूस जाता....!!😂
Harsh kumar✍-
!!......हां मैं बिहारी हूं.....!!
ठीक पहचाना आपने, मैं बिहारी हूं,
एक होते हुए भी, मैं सौ पर भारी हूं...!!
जहां जन्में राजेंद्र प्रसाद जैसे महान,
जिस मिट्टी से बने वीर कुंवर सिंह जैसे संतान...!!
इस बिहार कि धरती पर जन्मे हैं अनेकों महान...
वो लोग बहुत कुछ कर गए है अपने नाम...!!
जहा से चम्पारण सत्याग्रह का आंदोलन छिड़ा,
महात्मा गांधी जी को बहुत हुआ था पीड़ा...!!
जहां के जयप्रकाश नारायण बनें देश का सहारा,
जिस आर्यभट्ट के आगे हर गणितज्ञ हारा...!!
जहां से गुजरती है गंगा ,सरयू कि पवित्र धारा,
जहां से फूटी लोकतंत्र की धारा,
वही है बिहार राज्य हमारा...!!
....... हर्ष कुमार-
कुछ बिछड़ गए,
कुछ बिगड़ गए....
कुछ अपनों से रूठ गए,
कुछ मुझसे रूठ गए....!!
कुछ यादें भी बिखर गई,
कुछ वादे भी निखर गई....
कुछ बातें भी बन गई,
कुछ बातें भी अधूरी रह गई...!!
एक साल अब ये बीत चला
कैसे कहा कब क्या हुआ...
क्या खोया क्या पाया,
एक साल यूं ही गुजर गया...!!
...... हर्ष कुमार✍-
उठो रे चुन्नू मुन्नू सुबह हो आई,
आज तो फिर एक वर्ष बाद
होली आई .......
और खुशियों की बौछार है लाई ..!!
लाल गुलाबी पीले देखो
रंग सभी रंगीले देखों ...!!
पिचकारी भर-भर के लेते आओ,
चिंटू ,मिंटू एक दूजे को रंग लगाओ...!!
तुम सब का ऐसा हाल है चेहरे की,
आज इनको गुलाल लगाओ ,
बाल्टी में रंग घोलकर नहलाओ ...!!
आओ सब इनको रंग लगाओ
इसी बहाने उनसे,
आज तो गले लग जाओ...!!
सभी को रंग लगाओ,
अपनेपन का भाव दिखाओ...!!
..... हर्ष कुमार-
हां मैं गलत था
जो खुद से ज्यादा तुमसे प्यार करने लगे थे
तुम्हें हम तो अपना समझने लगे थे...!!
हां मैं गलत था ...
तुम्हारा इतना जो ख्याल करने लगे थे
तुम्हारे ख्यालों से हम खुश रहने लगे थे....!!
हां मैं गलत था ....
तुम्हें हम तो अपना हमसफर समझने लगे थे
तुम्हारी हर पल का ख्याल रखने लगा थे....!!
हां मैं गलत था
तुम्हारी खुशी से हम खुश होने लगे थे...!!
हां मैं गलत था ....
तुम्हारे लिए मैं अपनों से झगड़ने लगे थे
तुम्हारे लिए उनसे तर्क करने लगे थे...!!
हां मैं गलत था.....
मैं तुझे हद से ज्यादा चाहने लगे थे
मुझे आज भी वो गलती का एहसास है...!!
...... Harsh kumar ✍-
तुम तो एकदम बदल गए हो ...!
क्या मजाक उड़ाऊ मैं तुम्हारा,
जैसे लगता है तुम मुझे भूल गए हो...!
...... Harsh kumar-
तेरे याद में बहाया है मैने...!
तुम मेरे बात समझते नहीं
तू मुझे हर रोज़ याद आया है मुझे ..!!
तुमसे दूर हूं तो क्या हुआ,
कभी तो तेरा याद आया है मुझे...!!
मैं बहुत मिस करती हूं तुझे
हम दोनों दूर हो गए एक दूसरे के दूजे...!!😭
..... Harsh kumar
— % &-
आपकी चेहरा हर रोज़ नजर आएगा..
वो कोकिल सा आवाज लोगो को लुभाएगा...!!
आपकी आवाजों की क्या तारीफ करू में
हर लोगो के दिल को सुकून दिलाएगा..!!
आपकी यादें जिंदा रहेगी
एक कोकिल सा आवाज और पहचान बनकर...!!
आपकी गानों और गीतो की क्या तारीफ करू मैं,
अगर लिखने लगू तो कॉपी के पन्ने भी कम पड़ जाएगा..!!
आपकी यादें बस यू ही रह जाएगी
एक कोकिल सा आवाज और पहचान बनकर...
वो आवाज मुझे हर रोज़ याद आएगा...!!
मन करता है आपके बारे में और कुछ लिख दूं,
अगर लिखने लगू तो कॉपी का पन्ना भी कम पड़ जाएगा...!!
...... हर्ष कुमार✍✍✍— % &-
जो हमारे नीव की एकमात्र आधार है..
हमारा जीवन जिनके होने से उजियार है..
हे मां सरस्वती आपको बार-बार प्रणाम हैं..!!
....... हर्ष कुमार— % &-