सुना है कि " सच्ची मोहोब्बत उन्हीं से होती हैं जिनका मिलना मुक्कदर में नहीं होता " ।।
पर मेरा मानना है कि सच्ची मोहोब्बत बो होती हैं "जो मुक्कदर को भी बदलने पर मजबूर कर दे" ।।-
Harsh jain
(एक परिंदा)
4 Followers · 5 Following
Joined 16 November 2021
19 DEC 2021 AT 17:31
16 DEC 2021 AT 18:29
Mohobbat mohobbat naa Hui sir dard ho gaya
Or hamara sathii ab bedard ho gaya..-
15 DEC 2021 AT 12:21
Mohobbat ki hai to nibhana sikho,
Gharbale nahi manege to manana sikho..-
5 DEC 2021 AT 17:23
दर लगता हैं इस भीड़ में कहीं, मैं न खो जाऊं,,
जिंदगी की कटपुतली का कहीं, मैं न हिस्सा बन कर रह जाऊ ।।-
22 NOV 2021 AT 22:53
लोग तुझे पूजे, तू इस कदर महान बन।
तू किस्मत का छोर, तू खुद की पैचान बन।।-
21 NOV 2021 AT 19:38
तुझे तेरी खुशियां मिले,
यही दुआए रब से करता हू में ।
और में सिर्फ तेरा हू,,
यहीं वफाएं सारे जग से कहता हूं मैं।।-
20 NOV 2021 AT 21:25
कसूर तो सारा तेरी आंखों का हैं,
वरना हम इस कदर मोहोब्बत में बरबाद न हुए होते।।-