कुछ तो था उसकी नजर में जो कहीं और नहीं देखा,
इन आंखों ने भी उसके सिवा कुछ और नहीं देखा,
वो फूल जैसी है आज भी देखूं तो,
कि बस उसकी खुशबू जैसा फूल कहीं और नहीं देखा,
वो बोले तो सुकून वो देखे तो सुकून ही सुकून...
बस उस जैसा सुकून मैंने कहीं और नहीं देखा,
वो ये कैसे कह सकता है दूर है तू पास नहीं?
मैने तो तेरे सिवा किसी और को साथ नहीं देखा ।-
कागज के फूलो में खुशबू तो नही होती ..।
इतर उन पर भी चिरकडो तो वो महक जाते है।।
पर मगर कीमती हीरा हो तो रातों को मिले ।
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमक जाते है ..। ।-
उसके दिन हरगिज न फिरेंगे ।
जो सोचता रहेगा लोग क्या कहेंगे ।।
डट के होता है मुस्किलो का मुकाबला ।
वो दिए क्या जलेंगे जो हवा से डरेंगे ।।
हो अगर परिंदो के हौसले में ताकत ।
वो पिंजरे को भी साथ ले उड़ेंगे ।।
जाबाज मार के भी रहा करते है जिंदा ।
बुजदिल तो जीते जी कई मौत मरेंगे ।।
हिम्मत खो के भला कोन जीत पाया है ।
जीतेंगे वही जो अंत तक लड़ेंगे ।।
ख्वाब तो होते है उनके हो muqamaal।
जो उनमें masaqat* के रंग भरेंगे ।।
पीछे चलेंगे "हर्ष" खुद ब खुद काफिले।
जानिब मंजिल जब तेरे कदम बडेंगे ।।-
चार पल प्यार बेहिसाब दे गया कोई ।
अपना बन एक हसीन ख्वाब दे गया कोई ।।
उसे मालूम था पड़ना पसंद है मुझको ।
दर्द ओ गम की मुझे किताब दे गया कोई ।।
उसकी उल्फत की तिरनगी थी जिगर में मेरे ।
पीने को जहर की शराब दे गया कोई ।।
रूह तक जख्मी है ,जिस्म ओ जिगर को तुम छोरो।
मुस्कुराहट का एक हिजाब दे गया कोई।।
अब कहा हमको जरूरत है , शाम ए खुशियों की ।
गम ए उल्फत का मेहताब दे गया कोई ।।
हम थे अंजान शेरो शायरी से "हर्ष"।
एक आदत मुझे खराब दे गया कोई।।-
हम उसे याद आते है फकत फुरसत के लम्हों में,
मगर ये बात सच है की उसे फुरसत नहीं मिलती ।।
हम तस्लीम करते है की हमे फुरसत नही मिलती ,
मगर जब याद करते है तो ज़माना भूल जाते है ।।
ज़माना भूल जाते है तेरे एक दीदार के खातीर ,
खयालो से निकलने में सादिया बीत जाती है ।।
सादिया बीत जाती है खयालों से निकलने में ,
मगर जब याद आती है तो आंखे भीग जाती है ।।-
धुआं बनाकर हवा में उड़ा दिया मुझको
में जल रहा था किसी ने बुझा दिया मुझको।।
दूर होकर इस कदर फसा दिया मुझको
अभी तो हसा भी न था और तुमने रुला दिया मुझको।।-
Is this is love or mind games
1. Lied to you many times .
2. Gave u mixed feelings.
3.Blamed your overthinking.
4.Gone days without talking to you.
5.Never adjusted even a bit for you.
6.Controlled you.
7.Never did any effort for you.
8. It seems like they are hiding a lot.
Answer it this is love or their mind games-
कभी शब्दो में ना तलाश करना
वजूद मेरा.......!!
में उतना कह नही पाता जितना
मह्सूस करता हू....!!
-
मंजिले लाख कठिन आए गुजर जाऊंगा..
हौसला हार कर बैठूंगा तो मर जाऊंगा ।
चल रहे थे मेरे साथ कहा है वो लोग
जो ये कहते थे की रास्ते में बिखर जाऊंगा
दरबदर होने से पहले सोचा भी न था
अगर मुझे रास न आया तो किधर जाऊंगा
याद रखे मुझे दुनिया तेरी तस्वीर के साथ
रंग ऐसे तेरे तस्वीर में भर जाऊंगा
लाख रोके ये अंधेरे मेरा रास्ता लेकिन
में जिधर रोशनी जायेगी उधर जाऊंगा।
रास आई न मोहब्बत मुझे वरना साकी
मेने सोचा था की हर दिल में उतर जाऊंगा
-