Smile
It increases your face value😎-
Na tere aane ki khushi
Na tere jaane ka gum
Wo jamana beet gya jb tuje pyar karte the hum-
फ़िलहाल तो पेपर चल रहे हैं
फोन ज्यादा चला नहीं सकते......
फोन के बिना ही पढ़ना होगा
फोन चला के पास हो नहीं सकते....
अटपटे से टॉपिक है, किताब में छपे
किस्मत तो देखो दो दिन में रट नहीं सकते..........
फ़िलहाल तो पेपर चल रहे हैं.....….........
-
अर्ज़ किया है
नयी हवाओं की सोबत बिगाड़ देती है
कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती है
जो जुर्म करते हैं इतने बुरे नहीं होते
सजा न देकर अदालत बिगाड़ देती है!!
हमारे पिर-तके-मिर ने कहा था कभी
मिया ये आशीकी इज्ज्त बिगाड़ देती है-
हां ..... इंतजार हमेशा रहेगा तुम्हारा
बस अब आवाज नहीं देंगे......…-
दिल से खेलना तो हमें भी आता है
पर जिस खेल में खिलौना टूट जाए
वो खेल हमें पसंद नहीं!!-
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएंगे कि देखकर भी अनदेखा कर जाएंगे
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा ,सोचा इस बार और देख ले ! अगली बार भूल जाएंगे😂-
जरूरी नहीं कि हम साथ हैं तो कोई चक्कर हो.....
वो मेरी दोस्त है और मै उसे बस अच्छा लगता हूं............-