harriss   (चीते)
54 Followers · 5 Following

, I just hate love
Joined 23 September 2019


, I just hate love
Joined 23 September 2019
3 JAN 2022 AT 19:38

Bcoz I have a family
And a lot of responsibilities

-


23 DEC 2021 AT 11:17

उसकी आँखे, उसकी बातें,
सब ठीक है
उसका दुश्मन मेरा दुश्मन
उसका दोस्त तो चल मेरा भी ठीक है
👊👊

-


8 MAY 2021 AT 0:25

लिखकर मिटा रहा हूं
कई दिन से
कुछ भी लिख नहीं पाया रहा हूं
पर ये जो सफर है ज़िन्दगी का
बड़ा अजीब है
एक को भुले बिना
दूसरे का साथ ।
👊👊👊👊👊

-


22 MAR 2021 AT 23:12

लिखना छोड़ दिया है हमने
ये जो कलम का टूटना है
ये हमारे दिल के टूटने के समान है ।
👊👊

-


1 MAR 2021 AT 22:39

तुम्हे दूर से देखकर
खुश हू मै
तुम्हारे नजदीक आकर
तुम्हे बदनाम करू
सोच भी नहीं सकता।
👊👊

-


15 JAN 2021 AT 21:24

ओ सुन !
याद आ रही है
तेरी ।

-


15 JAN 2021 AT 21:16

तुझे सोचने से ही इतना सुकून
मिलता है
जितना किसी की पाने से
भी नहीं मिलता।
👊👊

-


15 JAN 2021 AT 21:14

तुमने उस वक्त छोड़ा मुझे
जब यकीन आखिरी
मुकाम पर था ।
👊👊

-


14 JAN 2021 AT 21:14

तू नहीं है
मेरी नजरो के सामने
तो क्या हुआ
तुझे देखने के लिए
हम आंखे बंद कर लेते है ।

-


8 JAN 2021 AT 7:32

बिछड़ कर फिर मिलेंगे
यकीन कितना था
माना ख्वाब ही था
पर हसीन कितना था ।
👊👊

-


Fetching harriss Quotes