तब से अब तक का सफर
जो उठती नहीं थी किसी के उठाने पर भी
आज तुझसे बात न होने के खोफ़ से उठ जाती है,
जो रखती नहीं थी भरोसा इतना भगवान पर
आज तेरे लिए दुआ मांगने गुरुद्वारों में जाती है,
जो सोचती नहीं थी अपने बारे में कभी
आज तुझसे डर कर अपना ख्याल रख जाती है,
जो भूल चुकी थी हंसना एक वक्त पर
आज तेरे नाम से ही मुस्कुरा जाती है,
डर नहीं था जिसे कभी किसी चीज का
आज तेरे दूर जाने के ख्याल से ही घबरा जाती है,
सोचा था अब किसी की तरफ देखेंगे भी नहीं
पर तुझसे मिलने को तरस जाती है,
पता नहीं किस दुनिया में रहती है
बस तेरा नाम कहती है,
कोई पूछे क्या रिश्ता है तुझसे
तो बस इतना कहती है
कि अब जिंदगी भर का नाता है मुझसे..!!-
Harpreet Kaur
41 Followers · 2 Following
Joined 13 September 2018
18 JAN 2023 AT 11:43
8 AUG 2022 AT 13:03
I am neither an option nor anyone's backup just once in lifetime opportunity..!!
-
20 NOV 2021 AT 12:54
Become such a person that someone's presence or absence won't make any difference to you..!!
-
23 OCT 2021 AT 17:45
It's not important who is ahead in the journey,
The thing which is important is who reaches the destination✨..!!-
8 OCT 2021 AT 9:53
लोग डूबता हुआ देख कर ही खुश होते हैं
फिर चाहे वो इंसान हो या सूरज..!!
-
18 AUG 2021 AT 6:34
तू जितना डरेगा वो उतना डरायेगा
तू एक कदम तो आगे बढ़ा
वो खुद तूझसे घबराएगा...!!-