You believe in magic and miracles?
I have friends ❣️-
Fights happen, cause people expect
Rather explain, and keep respect.-
Straight lined graph
Or
Sinusoidal curve
Former is always better, if it's life's graph.-
जिसके नाम भर से मैं घनिष्ठ थी,
उसकी यादें मुझे अबर कर रही ।
उसकी यादों से इतनी रंजीदा हो रही,
कि हर रोज मेरे नए कलम की स्याही खत्म हो रही ।-
ज़रूरी नही हर पत्थर घिस कर ही ईश्वर का रूप ले
जिनकी पूजा मंदिरों में हो,
कुछ पत्थरों में बिना रूप के ही ईश्वर बसते है
और ईश्वर अपने इंसानों की स्वयं रक्षा करते हैं ।
-
जिस दिन आंखों में नमी
और होठों पर मुस्कान
एक साथ होगी न
उस दिन, खुशी मेहनत की होगी ।-
तन्हाई को भी तन्हाई नहीं पसंद जनाब,
एक को तन्हा करके, खुद ही दूसरे के पास पहुंच जाती है ।-
हमेशा गर्म पी जाने वाली चाय को grow करने के लिए cold weather की ज़रूरत होती है,
Life doesn't have any option of ctrl+z
But it has the option to esc.-