Harish Mahour   (Harish Mahour)
23 Followers · 9 Following

read more
Joined 22 August 2019


read more
Joined 22 August 2019
14 APR 2020 AT 11:28

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे…
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे…
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम
हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…
कामयाबी हो कदमों में
दुनिया करे सलाम
हैप्पी बर्थडे टू यू ब्रो अदनान
😘

-


12 APR 2020 AT 11:20

Didn't know how was she mean
Had gone with a red rose to her
Began she say wht did tht mean
😔

-


12 APR 2020 AT 11:04

हवा में लहरती ऐ शीत लहरों
इतना ना इतराओ अपने शीत होने पर
खड़ा हूं यहीं और रहूंगा
नहीं लेकर आता जबतक वो मेरे महबूब का संदेश लेकर

-


12 APR 2020 AT 10:48

खुशियां बया करना मुश्किल हुआ
जो मांगा था वो आखिर मिला
खुद को संभालना मुश्किल हुआ

-


12 APR 2020 AT 7:44

जिंदगी ने हमें ये कहां लाकर छोड़ दिया
दो पल उसकी यादें क्या गई
हमें किसी और के संग जोड़ दिया
एक अकेला ही तो था वो जिसके सुख दुख अपने लगते थे
तुने उसे भी मेरा नाता तोड़ दिया

-


12 APR 2020 AT 7:34

तुम्हारी यादें मुझे यूं तनहा न करतीं
चले जाओ किसी भी कोने में दुनिया के
मजाल है कि हम तुम्हें भूल जाए

-


11 APR 2020 AT 11:23

अर्थव्यवस्था बचाने वाले कमाते रह गए,
जीवन बचाने वाले बचाते रह गए,
लगा जहर बनाने वाला मनाने दिवाली,
दुनिया वाले लाशें दवाते रह गए,

-


11 APR 2020 AT 10:35

कुदरत का कैसा ये वार हुआ
घर से निकलना दुश्वार हुआ
पडा अपनो को भी पराया कहना
लाश पर लाशों का अंबार हुआ😢

-


19 MAR 2020 AT 10:24

"लापरवाह रहो पर हर समय नहीं"

-


19 MAR 2020 AT 9:06

*कल रात सपने में आया कोरोना....*

उसे देख जो मैं डरा... 😢

तो मुस्कुरा 😊 के बोला :-- मुझसे डरो ना...।।

*कितनी अच्छी है तुम्हारी संस्कृति...*
*न चूमते, न गले लगाते...*
*दोनों हाथ जोड़ कर तुम स्वागत करते...।।*

*वही करो ना...*
*मुझसे डरो ना...।*

*कहाँ से सीखा तुमने ??*
*रूम स्प्रे, बॉडी स्प्रे...*
*पहले तो तुम धूप, दीप, कपूर, अगरबत्ती, लोभान जलाते...*

*वही करो ना...*
*मुझसे डरो ना...।।।*



शुरू से तुम्हें सिखाया गया...
*अच्छे से हाथ पैर धोकर घर में घुसो...*
*मत भूलो अपनी संस्कृति...*

*वही करो ना...*
*मुझसे डरो ना...।।*

*सादा भोजन उच्च विचार...*
*यही तो है तेरे संस्कार...*
*उन्हें छोड़ जंक फूड फ़ास्ट फूड के चक्कर में पड़ो ना...*

*मुझसे डरो ना...।।*

*शुरू से ही पशु पक्षियों को पाला पोसा प्यार दिया...*
*रक्षण की है तुम्हारी संस्कृति...,*
*उनका भक्षण करो ना...*

*मुझसे डरो ना... ।।*

कल रात सपने में आया
*कोरोना...*
बोला...
*अपनी संस्कृति का ही पालन करो ना...*
*मुझसे डरो ना...* ।।।।।

-


Fetching Harish Mahour Quotes