"Shukriya tumhari yaadon ke liye,
Jo aaj bhi mujhe intezaar karne de gayi,
Socha tha khaas banegi yeh din,
Par tumhari khamoshi ne ek naya ehsaas de gayi...
Mohabbat thi ya bas ek aadat thi,
Aaj samajh aaya ki meri chahat hi meri musibat thi,
Jo din kabhi teri baaton se roshan hota tha,
Aaj wahi din tanhaayi ki chaadar odh kar sota tha...
Har pal socha, shayad yaad aayegi meri,
Par teri beparwahi ne mita di saari umeed meri,
Ek din jo sabse khaas lagta tha,
Aaj bas ek aur din ki tarah beet gaya..."
-
Professional app developer and website developer
Quotes writer
If my quotes touch yo... read more
"When I learn, my heart takes flight,
New horizons gleam, so bold, so bright.
Each thought, a seed, a dream to grow,
In endless fields of what I’ll know."
-
खुद से ही दूर हूं, खुद को बुला रहा हूं,
टूटे ख्वाबों के टुकड़े समेट रहा हूं।
आइने में अजनबी सा चेहरा दिखता है,
दिल के सवालों का कोई जवाब नहीं मिलता है।
खो गया हूं भीड़ में, मगर राह बनानी है,
अपने ही वजूद की अब पहचान पानी है।
-
सूरज की किरणें नई उमंग लाती हैं,
संक्रांति की खुशियां हर दिल महकाती हैं।
पतंगों का संग और तिल गुड़ की मिठास,
यह पर्व है प्रेम और अपनापन का अहसास।
-
खुशियां वो मोती हैं जो दिल से झलकती हैं,
हर दर्द की चादर को चुपके से ढकती हैं।
छोटी-छोटी बातों में जो मुस्कान लाए,
वही खुशियां ज़िंदगी को जीना सिखाती हैं।
-
One thing that's both a blessing and a load,
A path of light, yet a heavy road.
It lifts you high, yet weighs you down,
A paradox of life, forever renowned.-
संसार ये माया का जाल,
हर कोना इसमें है बेमिसाल।
दुख-सुख का है ये खेल,
हर पल बदलता इसका मेल।
नश्वर है सब, फिर भी मोह है भारी,
सत्य, कर्म, और प्रेम ही है नैया हमारी।
-
"अगर मिलना हमारी तकदीर में होता,
तो राहें खुद-ब-खुद आसान हो जातीं।
मगर शायद फासलों का होना भी जरूरी था,
ताकि रिश्तों की गहराई समझ सकें।
मुलाकातें भले ही अधूरी रह जाएं,
पर जो दिलों से जुड़े होते हैं,
वे किसी दूरी या वक्त के मोहताज नहीं होते।"
-
अंधेरे का आलिंगन
अंधेरा गहरा, मौन का साथी,
चुप्पी की गूंज, सन्नाटा राही।
जुगनू की चमक, उम्मीद का दीप,
अंतर्मन की पुकार, सपनों का सीप।
अंधेरा डराए, पर लाए विचार,
आत्मा से बातें, करे उजियार।
-