Harish Jahirey   (Harish Jahirey ✍️)
0 Followers · 1 Following

read more
Joined 5 December 2022


read more
Joined 5 December 2022
21 MAY AT 9:21

“Butterflies rest when it rains because it damages their wings.
It's okay to rest during the storms of life. You will fly again when it's over.”

-


11 MAY AT 23:49

нαρρу мσтнєя'ѕ ∂αу !

“мσтнєя ιѕ тнє ƒιяѕт тєα¢нєя, тнє ƒιяѕт gυι∂є, ιт’ѕ мσтнєя ωнσ вυιℓ∂ѕ тнє gяєαт ƒυтυяє σƒ нєя ¢нιℓ∂яєη, тнєιя нαρριηєѕѕ, тнєιя ναℓυєѕ, тнєιя ∂є¢ιѕιση мαкιηg αη∂ ℓєαяηιηg αвιℓιту αη∂ тнєιя ƒαιтн.” — вαнαí ωяιтιηg’ѕ

-


7 FEB AT 16:36

“ओ मित्र !
अपनी हृदय वाटिका में
प्रेम के गुलाब के सिवा
कुछ भी न उपजा !”
— बहाई लेखों से

-


23 DEC 2024 AT 22:56

“एक दिन. . .
तुम्हारे ही ‘कर्म’ तुमसे मिलने,
आएंगे बस उस दिन
तुम हैरान ना होना . . .”

-


29 OCT 2024 AT 17:30

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !

चलो कुछ खरीद आते हैं,
उस सपनो के बाजार से
एक जिंदगी नई चाहिए,
एक किस्मत कीमती चाहिए,
एक वक्त सख्त चाहिए,
एक राही सही चाहिए ।
एक पुराना दिन वही चाहिए ।
एक सपना भी यही चाहिए।
सबसे थोड़ी करीबी चाहिए,
शब्दो के धन की अमीरी चाहिए ।

-


27 OCT 2024 AT 13:54

“आप जिस चीज़ पर
ज़्यादा ध्यान केंद्रित करोगे
वह उतनी ही बड़ी लगेगी,
चाहे वह समस्या हो,
समाधान हो
या लक्ष्य हो.!”

-


5 SEP 2024 AT 17:46

“जीवन पाठशाला है, और जीना ही शिक्षा है,
जिस दिन कुछ नया और अच्छा नहीं सीखा,
उस दिन हम पाठशाला गए ही नहीं
और वह दिन जिए ही नहीं. . .”

-


28 AUG 2024 AT 10:42

“ज़िन्दगी पर एक किताब लिखेंगे,
उसमें सारे हिसाब लिखेंगे,
कुछ बदलते अपनो के लहजे,
कुछ अपने टूटे ख्वाब लिखेंगे..
कुछ अपने हालात लिखेंगे,
उसमे ही सारी बात लिखेंगे..
जो कह नही सकते, वो सारे जज़्बात लिखेंगे..
ज़िन्दगी पर एक किताब लिखेंगे,
उसमे सारे हिसाब लिखेंगे...”

-


14 JUL 2024 AT 23:12

“किस्मत आप के हाथ में नहीं होती है,
पर निर्णय आपके हाथ में होता है,
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती,
पर आपका निर्णय आपकी
किस्मत बदल सकता है ।”

-


18 JUN 2024 AT 11:16

“अतीत अनुभव है, वर्तमान प्रयोग है,
भविष्य अपेक्षा है, अपनी अपेक्षा को प्राप्त
करने के लिए अपने प्रयोगों में
अपने अनुभव का उपयोग करें।”

-


Fetching Harish Jahirey Quotes