मोहब्बत का मुझ को किनारा मिला है
प्यारा साथ तुम्हारा, जब से मिला है
मुझे नहीं अब, किसी से गिला हैं
जन्मो के बाद, मुझे राम मिला हैं
अब मेरा मन, उन्हीं के साथ सिला है
कुछ और नहीं चाहिए, जब से, राम मिला हैं।-
Sunday is a very busy day,
many assignments on the way,
family meets and bit of play.-
Six months back, I was sick
could not stand, my son had to pick
with medicines, I improved but had to use stick,
after suggested exercises, I can stand up, quick.-
मुस्कराऔ, खुशीयां मनाओ,
दुखों को, आंसूऔ, को भूल कर,
बचपन, अच्छी यादौ को सोच,
तन मन, मस्तिष्क मे, शक्ति पाऔ।-
Star studied grand umbrella
inspiring billions to rise above,
grow, fly and touch the Moon.-
मन मे खमंढ ना रख,
तेरे से भी ऊपर बेठे हैं
क्या सोने का महल, क्या सोनै की नगरी,
क्या वेदों का ज्ञान, क्या दुनिया मे मान,
छोटी या बढीं गलती और कोई पछतावा नहीं,
तब मनुष्य क्या, वानर भी जला देता है
बस अन्त आता हैं सब नश्वर हो जाता है,
कुछ सोच, मन को गहराई से टटोल,
प्यार से रह, भला कर, मां प्रथ्वी की सेवा कर।-
Kindness is that sweater
which brings instant relief,
energises the body and heart,
brings smiles and removes grief.-
देख लिया रगं जमाने का
बिना सोचे समझे
किसी को अपनाने का
ध्यान से देखो, परखो,
समय लो, तब दोस्ती करो,
पेहली नजर मे प्यार वार यार
सब कहने की बाते है
जरा सम्भल के, आगे बढो।-