If it had to happen, it would have happened
But it did not happen!-
अलग होने से लोग सहानुभूति के हक़दार कुछ इस तरह हो जाते हैं,
साथ रहने वालों के संघर्ष नज़रंदाज़ कर दिये जाते हैं।
अलग होने वाले लोग सहारे के हक़दार कुछ इस तरह हो जाते हैं,
साथ रहने वालों के सहारे भी छिन्न जाते हैं॥
- तजुर्बे
-
They say ‘No matter what age, keep the child inside you alive’
Not ‘No matter how wise you are, be your foolish version’
- wise child-
आज़ाद
तुम्हारे हर निर्णय हर सोच हर चयन पर किसी एक का पहरा है
बिन माँगे सही ग़लत का ज्ञान देना उसका पुराना चलन ठहरा है
पूरी ज़िंदगी श्रद्धा से हर ज़िम्मेदारी निभाने के बावजूद तुम पर संदेह रहता है
पर रिश्तों की कश्मकश से तू ना होना परेशान
अगर तेरे मेरे रिश्ते का दहन ही है सबका समाधान
तो चल ये भी करके देखे क़ुर्बान॥
-
खून कि रिश्तों में डाकिया तब बनो जब वो आपस में सुन-बोल ना सके।
बनना ही है तो अपने गूँगे रिश्तों की आवाज़ बनो जिससे वो मर ना सके॥
-
अपनी जिम्मदारियों से मुँह मोड़ने वाला ग़ैरज़िम्मेदार होता है ।
वहीं ज़िम्मेदारियों उठाने के लिए रिश्तों को बैसाखी बनाने में निपुण, अपाहिज होता है या यूँ कहे ज़्यादा समझदार होता है ?
-
रिश्तों का भी अब बाज़ार लगता है,
अपनी औलाद के मोह की क़ीमत
इंसान परिवार को अदा करता है।
साहब ऐसे खून के रिश्तों का कैसे एतबार करे
जो अपने तवज्जो को बाटने का घर में ही व्यापार करता है॥
— मोल औलाद मोह का —-
Relations are a trade now a days…
To nurture your New Born happiness
You ought to pay a materialistic security to insecure Relations…
Is blood really thicker than water ?-
I met you,
We discovered us,
You lost me in the journey,
I again found us,
Pleaded another chance,
Reunited but never like us…
~ Estranged us
-
Relations are like Hide n seek -
They were busy to wisely “hide” the truths(s),
And He was too naive to “seek” their lie
No wonder I’m not fond of Biscuits! 🙄
- फ़keera
-