तुम बैठे हो खुदा के सामने झुका कर सर यहां
पूछना लाज़िम है मेरा आखिर खुदा है कहां-
Hariom Chaudhary
291 Followers · 441 Following
जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ ,हर किसी के लिए
बस खामोश रहकर देख ,तुझे समझता कोन है
inistra id- ... read more
बस खामोश रहकर देख ,तुझे समझता कोन है
inistra id- ... read more
Joined 28 March 2021
13 FEB 2022 AT 15:46
2 JAN 2022 AT 14:42
जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ ,हर किसी के लिए
बस खामोश रहकर देख ,तुझे समझता कोन है-
10 OCT 2021 AT 21:02
कब्रो में दफ्न है वों लोग
जो कभी किसी दौर में खुद को खुदा समझ बैठे थे-
30 SEP 2021 AT 12:27
दिल में दफ्न है कितने राज बताऊं कैसे
वो मोहब्बत थी मजाक नहीं उसे समझाऊं कैसे
-
31 AUG 2021 AT 8:38
दिलों में जान हैं तेरी
यही पहेचान है मेरी
जिनकी औकात इतनी थी
पैरों की धूल जितनी थी
वो गलती हमारी थी
जो वो दिल में उतारी थी
वो तो इश्क का नशा था
उसमे शराब थोड़ी थी-
26 AUG 2021 AT 19:50
शहर करने हम चले दिल में कुछ अरमान थे
एक तरफ जंगल ही जंगल ,तो दूसरी तरफ श्मशान थे
पैरों तले हड्डी दबी ,हड्डी के ये बयान थे
चलने वालों समल के चलना हम भी किसी दिन इंसान थे-