तुम दूर रहकर भी लगती हो पास,
क्योंकि मेरे लिए हो सबसे खास।
कह न सका तुमसे अपने दिल की बात,
छिपा रखा था प्यार के जज्बात।
खुद पहले थोड़ी करो तो शुरुआत,
होंगी थोड़ी सी बातें और मुलाकात।
बदल जायेगी सोच और समझने लगोगी हमें आप,
कि कितना ज्यादा मोहतरमा आपसे करते हैं प्यार।-
Time is precious for everyone but only some people know that how to manage the time.
-
बच्चों की किस्मत बनाने में
मां के पैर घिस गए ,
बाप के सिर कर्ज में डूब गए।
अय खुदा आप मुझे इतनी
शक्ति दे कि मैं उनकी मेहनत को
एक मुकाम तक लेकर जाऊं।-
दीवाली का है त्यौहार,
छुट्टी नहीं है इस बार।
करनी है अपनी ड्यूटी,
मजे ले रही है बगल वाली ब्यूटी।
-
कोई कहता है नजर हमारी खराब है
कोई कहता है सोच हमारी खराब है।
सोच और नजर हमारा खराब नहीं
आपका दिमाग खराब है।-
उलझ सा गया हूं जीवन के इस दौड़ में
बदल गया है जिंदगी का तरीका
फर्क करना हो गया है मुश्किल कि
जिंदगी की राहों में कांटे पड़े हैं
या कांटों में ही पड़ी हैं जिंदगी।
-
तकलीफों से गुजरकर हमने जीना सीखा है
मुश्किलों से लड़कर हमने जीतना सीखा है
हमारी जिंदगी उतनी आसान नहीं.....
जितना आपने सोच कर रखा है
क्योंकि अपनी हर इक मुस्कुराहट में
दर्द छिपा रखा है।-
वो कहती थी कि समझते हैं हम
आपके जज्बातों को
मगर समझ ना सकी वो मेरी खामोशी को
दिल्लगी उनसे इस कदर था
फिर भी ठुकराकर चली गई मेरे एहसासों को।
-
कभी सोचा न था.........
इस तरह छोड़ कर जाएगी,
दिल को इतना तड़पाएगी,
याद उसकी बहुत आएगी।-
"Romantic status'' लिखते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हम प्यार में है।
-