HariMohan Gupta   (HariMohan Gupta)
1.6k Followers · 762 Following

Joined 2 September 2020


Joined 2 September 2020
5 HOURS AGO

चाहत है तुमसे फिर मिलन हो जाये मन वृंदावन मय होजाये
सारे सपने साकार हो जायें जीवन सुख चैन से ही भर जाये
It Is My Mathematical cum Mirror 18981th. Quote Dedicated To YOU

-


15 HOURS AGO

अब तो चाहत है माफ कर वो "मेरे प्रियतम " कहदे मुझे
मुस्कुराकर ही वो अप्रतिम प्यार से ही लगाले मुझको गले

-


16 HOURS AGO

जो तुझसे ज्यादा मेरी वफादार रही

-


13 AUG AT 23:59

आकर लौटकर जो देखा
तुम अबतक ही मुझसे रुठी हो
अबभी बहुत नाराज हो
जैसे पहले मना लेता था तुम्हें
लगता है बैसे आज मनाना
बहूत ही मुश्किल होने बाला है
खैर दिल का है भरोसा
जिसे मनाने का तरीका बताना है

-


13 AUG AT 22:50

हम अब भूल ही जायें उसे
पर दिल का क्या करें
जो बहुत ही चाहता है उसे
हालांकि जानते हैं
उसने अन्जाना बना दिया हमें
और बात करने का
हमसे अब वक़्त ही नहीं उसे

-


13 AUG AT 21:11

चाहते हैं पढ़ना तुम्हारी किताब का हर पन्ना
और पीना स्वादिष्ट जूस तुम संग बढ़ी ही चाहतों से
चश्मे की जरुरत नहीं, होगा अहसास स्पर्श से

-


13 AUG AT 20:03

मान -सम्मान, प्रेम व अपनत्व
पाते रहने की चाहत होती है

-


13 AUG AT 19:51

कभी भी भूलना ना चाहूं यादों को बीते दिनों की
छिपाना चांद सा मुख और उसका सिमटना मेरी बांहों में
दिलाती याद नागिन की लट उसकी जुल्फों की

-


13 AUG AT 19:25

यूं मेरा इंतजार तुम्हें करते हुए देख मुझे तसल्ली मिलती है
पास में आते ही मुझे देख तुम्हारे चेहरे पर खुशी खिलती है

-


13 AUG AT 15:56

हम तो खुश रखने के लिए यहां वहां ही घुमाते रहते हैं तुम्हें
तुम तो प्रिय मुस्कुराकर जन्नत की ही सैर करा देती हो हमें

-


Fetching HariMohan Gupta Quotes