...कि इश्क़ इबादत है उनके लिए...
ये वहम था हमारा,
...33 कोटि देवताओं का ज़िक्र हुआ...
और होश हमारा खुल गया।।-
क्यों अपनी करवटों का हिसाब किसी और से माँगते हो,
अपने हौसलों को हार कर खुद को बेजार करते हो,
मुश्किलों में खुद ही जल कर खुद का चिराग बनना पड़ता है,
क्यों खुद को किसी और की खुशी पर निसार करते हो?-
सुना है मोहब्बत की बाज़ी में बहुत हसीं दांव लगा रहे हो,
मुझसे सीखे गुर औरों पर आज़मा रहे हो।-
छटपटाया होगा खुदा भी आज किसी बेगुनाह दिल की चीखें सुनकर,
कि ये ज़लजलों का पूरी कायनात को कंपकपाना, इत्तेफाक तो नहीं।-
तू कितनी ही कोशिश करले ऐ खुदा,
तेरे इस मौसम का तूफ़ान..
मेरे दिल की तूफ़ान की टक्कर का नही।।
-
Getting ignored on genuine
instances is worse than
gaining attention on
the wrong ones.
-
यूं ही नहीं बरसे ये बादल भी,
कि मेरा दर्द है, जो छलका है इनकी आँखों से...-
I won't ask why, when and how
Or ask you to stay
As there should be no delay
Choosing me was once your decision
But making me now an option
You promised me forever
Now it's only a never
So baby, feel free from my side
For I won't be waiting behind-