दुनियाँ कितनी बदल गई है...??
अगर आप किसी से नाराज होंगें...,
तो लोग...!
आपको छोड़ना पसंद करेंगे...,
मनाना नहीं...!!-
Hari Sona
(Miss. Rathore...❣️)
20 Followers · 7 Following
System Engineer @TCS
Joined 28 April 2019
23 JUN AT 16:24
16 FEB AT 11:58
उसके ना मिलने का मलाल तो रहेगा...,
खुद को लाख समझालू मगर ख्याल तो रहेगा...!
और हम इस जहाँ में...,
उस एक शक्स के भी हकदार नहीं थे क्या...??
खुद से मेरा ये सवाल तो रहेगा...!!-
6 FEB AT 15:49
जिसे खुद से ज़्यादा जाना करते थे...!
आज उसी के लिए अंजान बने बैठे हैं...!!-
2 FEB AT 2:15
तुम वो शख़्स हो जो मुझे पल भर में...!
"खुश और उदास"
करने की ताकत रखता है...!!-
2 FEB AT 1:54
जो ज़ख्म छुपाया सबसे वो...,
मैंने तुम्हें दिखा दिया...!
तुम्हारे लिए बोलना सीखा था मैंने...,
तुमने फिर से चुप रहना सिखा दिया...!!-
14 JAN AT 21:16
तुमसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था...,
साथ रहने का वादा भी तो नहीं था...!
तुम याद नहीं करोगे यह जानते है हम...,
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाज़ा नहीं था...!!-
23 DEC 2024 AT 1:43
उसे वक़्त मिले तो मिलती थी...,
मैं वक़्त निकाल के मिलता था...!
वो किसी काम से मिलती थी...,
मेरा तो काम ही मिलना था...!!-