Hareram sharma   (अधूरा कवि)
66 Followers · 25 Following

read more
Joined 28 April 2019


read more
Joined 28 April 2019
3 MAY AT 16:07

ना तुम्हारा कोई मैसेज आया, ना आया कोई फोन
इंतज़ार में नैना निरेखें राह, जुबां पड़े हैं मेरे मौन ।
😟😟😟

-


27 JAN AT 10:18

अधूरी दास्तां की अधूरी मेरी कहानी हो जाएगी
तुमसे बिछड़ कर नहीं जी सकूंगा मैं
तुम बिन ख़त्म मेरी कहानी हो जाएगी।

-


21 NOV 2024 AT 16:16

चेहरे पर मासूमियत,
जुबां पर झूठ का पुलिंदा रखते हो।
तुम वही हो ना,
जो हर किसी के जज्बातों से खेला करते हो।

-


20 NOV 2024 AT 14:13

मैंने जताया, बताया, दिखाया
मेरे प्यार को समझ नहीं पाई तुम
ये गलती सिर्फ तुम्हारी है।
आज भी बेपनाह इश्क़ सिर्फ तुमसे है
मगर तुम किसी और की हो गई
ये भी मर्जी सिर्फ तुम्हारी है।

-


20 NOV 2024 AT 14:09

सोच समझकर कीजिएगा
इश्क एक अपराध है।
जिसको समझकर आप बैठे हैं हमदर्द
वही देता असली 'जख्म' मेरे यार है।

-


19 NOV 2024 AT 2:46

मैंने रोकर देखा, गाकर देखा,
उसके सामने गिड़गिड़कर देखा।
प्यार के लिए अपने मैंने,
उसके कदमों में शीश झुकाकर देखा।
बेरहम था वो, था उसका पूरा खानदान
जिसके लिए अपने अयोध्यानाथ तक से लड़ा मैं
उसने ही मुझे किसी और के लिए
मुझे मेरी नज़रों में ही गिराकर देखा।
अब अफसोश इस बात का है मुझे "रामदास"
जिसके लिए मैं सबसे लड़ा
उसने मुझे ही अपने घरवालों को
बताने लायक तक ना देखा।

-


17 NOV 2024 AT 22:26

अगर खुश रहना है तो मेरे भाई
ना इस दुनिया पर, ना किसी रिश्तेदार पर
ना किसी लड़की के आँसुओं पर
ना ही किसी भी तरह के प्यार पर
किसी पर भी भरोसा मत करना
क्योंकि भरोसे वाले ही "भोसड़ी वाले" होते हैं।

-


6 NOV 2024 AT 19:17

जख्मों पर मरहम
सिर्फ एक मेरे रघुनाथ हैं।
वरना, इस दुनिया ने
सिर्फ नमक ही लगाया है।

-


5 NOV 2024 AT 17:44

संसार एक माया है,
और मैं मायापति का दास।
हार-जीत तो सब भ्रम है,
सच्चे हैं तो सिर्फ मेरे रघुनाथ।

-


4 NOV 2024 AT 19:03

श्री रघुनाथ जी की भक्ति के कारण जिंदा हूं मैं
वरना, तुझसे बिछड़कर मैंने मौत ही चुना था।

-


Fetching Hareram sharma Quotes