ना तुम्हारा कोई मैसेज आया, ना आया कोई फोन
इंतज़ार में नैना निरेखें राह, जुबां पड़े हैं मेरे मौन ।
😟😟😟-
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी।
🙏जय श्रीराम 🙏
Follow me on Instagram
👇�... read more
अधूरी दास्तां की अधूरी मेरी कहानी हो जाएगी
तुमसे बिछड़ कर नहीं जी सकूंगा मैं
तुम बिन ख़त्म मेरी कहानी हो जाएगी।-
चेहरे पर मासूमियत,
जुबां पर झूठ का पुलिंदा रखते हो।
तुम वही हो ना,
जो हर किसी के जज्बातों से खेला करते हो।-
मैंने जताया, बताया, दिखाया
मेरे प्यार को समझ नहीं पाई तुम
ये गलती सिर्फ तुम्हारी है।
आज भी बेपनाह इश्क़ सिर्फ तुमसे है
मगर तुम किसी और की हो गई
ये भी मर्जी सिर्फ तुम्हारी है।-
सोच समझकर कीजिएगा
इश्क एक अपराध है।
जिसको समझकर आप बैठे हैं हमदर्द
वही देता असली 'जख्म' मेरे यार है।-
मैंने रोकर देखा, गाकर देखा,
उसके सामने गिड़गिड़कर देखा।
प्यार के लिए अपने मैंने,
उसके कदमों में शीश झुकाकर देखा।
बेरहम था वो, था उसका पूरा खानदान
जिसके लिए अपने अयोध्यानाथ तक से लड़ा मैं
उसने ही मुझे किसी और के लिए
मुझे मेरी नज़रों में ही गिराकर देखा।
अब अफसोश इस बात का है मुझे "रामदास"
जिसके लिए मैं सबसे लड़ा
उसने मुझे ही अपने घरवालों को
बताने लायक तक ना देखा।-
अगर खुश रहना है तो मेरे भाई
ना इस दुनिया पर, ना किसी रिश्तेदार पर
ना किसी लड़की के आँसुओं पर
ना ही किसी भी तरह के प्यार पर
किसी पर भी भरोसा मत करना
क्योंकि भरोसे वाले ही "भोसड़ी वाले" होते हैं।-
जख्मों पर मरहम
सिर्फ एक मेरे रघुनाथ हैं।
वरना, इस दुनिया ने
सिर्फ नमक ही लगाया है।-
संसार एक माया है,
और मैं मायापति का दास।
हार-जीत तो सब भ्रम है,
सच्चे हैं तो सिर्फ मेरे रघुनाथ।-
श्री रघुनाथ जी की भक्ति के कारण जिंदा हूं मैं
वरना, तुझसे बिछड़कर मैंने मौत ही चुना था।-