HarendraHarendr Thakur  
13 Followers · 7 Following

Joined 27 January 2020


Joined 27 January 2020
4 FEB 2022 AT 1:23

"कोई मंजिल नही जंचती, सफर अच्छा नही लगता
अगर घर लौट भी जाऊँ तो घर अच्छा नही लगता

करूँ कुछ भी मैं अब, दुनिया को सब अच्छा ही लगता हैं
मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन, मगर अच्छा नही लगता"

-


5 NOV 2021 AT 20:28

मोहब्बत अपनी किस्मत में नहीं थी।

इबादत से गुजारा कर रहे है हम।।

-


26 AUG 2021 AT 4:59

सामने था, मगर कहीं खो गया।

हाथों में हाथ लिए, किसी ओर का हो गया।

कल तक था, जो चेहरा मेरा।

देखते ही देखते, आज अजनबी हो गया।।

-


17 FEB 2021 AT 3:00

कुछ यूँ बीती हैं सन्नाटों में मेरी रातें।

मैं अकेले ही सुनता रहा अपनी बातें।।

-


16 NOV 2020 AT 20:53

तुम्हारी मुहब्बत की कैद में।

तुम्हारे हुक्म का गुलाम हूँ।।





-


12 JUN 2020 AT 16:50

दिखा दी औकात, मोह्बत का रिश्ता तोड़कर।


जा छोड़ दिया, तुझे लड़की समझकर।।






-


9 JUN 2020 AT 13:11

तूने आज भी, ना समझा मुझे।
इन आँखो में, प्यार ना दिखा तुझे।


मैं खुद को तेरे लिए, जला तो सकता हूँ।
लेकिन तुझे तो, देखना फिर भी नही उसे।।

-


30 MAY 2020 AT 15:36

दोस्तों महफ़िल में आया हूँ, दिल थामकर।
अभी नशे में हूँ, ओर एक पैक साथ लाया हूँ बनाकर।


वो किस कदर बेवफा थी, मैं सब बताऊँगा।
बस नशा उतरने से पहले, एक पैक ओर पिला देना लाकर।।






-


25 MAY 2020 AT 14:08

वो आज भी, रूठा सा रहता हैं मेरे से ।
उसे कैसे बताऊ, कि मौत अब दूर नही मेरे से।


कम्बक्त इन बादलो को, कोई तो जाकर कह दो।
की बरसात करनी हो, तो आकर आँशुए ले जाए मेरे से।।

-


22 MAY 2020 AT 23:47

अजनबी सा बनकर आया था, तेरे मोह्बत भरे शहर में मैं।

इश्क की ऐसी हवाए चली, की बदनाम होकर भी मशहूर हो गया मैं।

-


Fetching HarendraHarendr Thakur Quotes