दोस्त ही तो फरिश्ते है,
बाकि सब तो रिश्ते है!
जन्मदिन की शुभकामनायें!-
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में।
वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले।।
-
मैं तुम्हें इतना प्यार करता हूँ,
देखती हो तुम जिन ख्वाबो को,
उन्हें मैं दिल में बसा कर रखता हूँ
देखने को तेरी एक झलक में
तुझसे मिलने का इंतज़ार किया करता हूँ
छू जाये अगर तेरे लफ़्ज़ इस जुबां को,
तो बस हर पल तेरा एतबार किया करता हूँ
तरस जाऊं अगर मैं देखने को तुझे,
तो दिल की आँखों से आँसू बहा करता हूँ
सोच कर तेरे आये ख़यालों को
दिल की कलम से प्यार के काग़ज़ पर
उकेरा करता हूँ
मैं तुम्हें इतना प्यार करता हूँ
कि बस करता ही रहता हूँ
खड़े होकर आइने के सामने
खुद से तेरी ही बातें किया करता हूँ
पागल सा हो गया हू तेरे इस प्यार में
अब तो बस,
बंद आँखों के पीछे हर दम
तेरी आहट को महसूस करता हूँ
छू लूंगा किसी दिन तुम्हे में,
अपना बनाने के लिए हूँ
बस इसी दिन का इन्तजार किया करता
की में तुमसे इतना प्यार करता हूँ
-
एक चिड़िया पर मर बैठा नादाँ परिंदा दिल मेरा
उससे मोहब्बत कर बैठा नादाँ परिंदा दिल मेरा
एकं चिड़िया है वो प्यारी सी, अबेली सी न्यारी सी
सबके ही दिल को भाति है जब मंद मंद मुस्काती है
जब भी मैं उसको देखूं धक् धक् दिल ये करता है
कैसे उसे बताऊँ मैं उसको, ये पंछी उसपे मरता है
उसकी नज़र की रंगत में एक अजब सा जादू है
ऐसे नहीं यूँ दिल मेरा उसके लिए बेकाबू है
है प्यार उसे भी शायद मुझसे ,कहने से घबराती है
ऐसे ही नहीं वो देख मुझे मन ही मन में शर्माती है
उसकी निगाहों में मेने देखा हर पल प्यार सदा
छोटे से दिल में बसता है जों खुशियों का संसार सद
एक आस लागाये बैठा हूँ , एक दिन वो आके बोलेगी
करती हूँ मैं भी प्यार तुम्हे ये राज वो खुद ही खोलेगी
उस दिन जीवन भर की मुझको सारी खुशियां मिल जाएंगी
जो बाग़ था सदियों से उजड़ा उसमे कलियाँ खिल जाएंगी-
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है...
Happy Republic Day 2019-