HARE RAM Pandey  
0 Followers · 3 Following

Joined 2 November 2019


Joined 2 November 2019
8 MAY 2022 AT 11:58

सिर्फ तुम..

आँखों के दरस को, कानों के तरस को
दिल के पुकार को सुनता अब कौन है....
आँसूओ में आँखें डूबी , कान अब सुने क्या ?
दिल धड़क रही नही, चेहरे को अब पढे कौन ?
बाहों में हो ना हो पर मेरी दिल की धड़कन ओ,
उसके बिना मेरा अब हाले दिल सुने कौन।
साँसों की महक मेरी आंखों की सुकून है ओ,
ओ है तो मैं हूँ, उसके बिना कुछ नही....
हाँ....तूम सबसे अच्छी लगती हो तुम सबसे प्यारी लगती हो

-


1 MAY 2022 AT 19:36

जब तुमने हाथ चाहा, तो हाथ दिए,
जब तुमने साथ चाहा, तो साथ दिए,
बस तू हमेशा खुश रहे इसके लिए हर
कुर्बानी दी हमने



-


17 FEB 2022 AT 9:38

जहां से तेरा मन चाहे,
वहां से जिंदगी को पढ़ लेना....
पन्ना चाहे कोई भी खुलेगा,
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा....
❤️❤️❤️❤️❤️

-


14 FEB 2022 AT 20:27

कि मोहब्बत की
कश्तियाँ हमने चला दी है भरोसे पे तेरे ,
अब यहां से नही लौट के जाने वाले।
❤️❤️❤️❤️❤️

-


14 FEB 2022 AT 16:40

एक बात बोले ....

तू सामने न सही ,
हवा के तरह आसपास रहना,
भले तुम्हे छू न पाऊँ,
मेरी सांसों में हमेशा महकती रहना।

❣️❣️❣️❣️❣️

-


12 FEB 2022 AT 20:07

तुम बसे हो आंखों में जिस तरह
कोई और ऐसे बसा ही नहीं
तुम हुए हो जितना करीब
कोई और उतना हुआ ही नहीं

जो दिल में है तुम्हारा मुकाम
वो किसी और को दिया ही नहीं
जो रिश्ता है तुमसे बन गया
वो फिर किसी और से बनेगा ही नही
❤️❤️❤️❤️❤️

-


7 FEB 2022 AT 21:41

एक बात बोले जी....

लिखूं तो
लफ़्ज़ तुम हो..!!
सोचूँ तो
खयाल तुम हो ..!!
मांगू तो
दुआ तुम हो ..!!
सच कहूँ तो
मोहब्बत तुम हो..💘

-


5 FEB 2022 AT 8:45

एक तेरे सिवा कुछ और चाहत नहीं,
तुम्हारे आवाज से बढ़कर कोई सरगम नही।
माना कि ज़िद करते है तेरी तसवीर के लिए ,
क्योंकि तुमसे बढ़कर मेरे लिए कोई तसवीर नही।

-


5 FEB 2022 AT 7:47

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग
💞हैप्पी बसंत पंचमी 2022💞

-


2 FEB 2022 AT 22:12

एक बात बोले....

चाहने वालों की कमी नहीं है
ज़िंदगी में पर हम ...
हर किसी पे दिल लुटाया नहीं करते
एक ही शख्स होता है वफा के काबिल
सबके पीछे हम अपना ईमान गवाया नहीं करते।

❤️❤️❤️❤️❤️

-


Fetching HARE RAM Pandey Quotes