दो पल की जिंदगानी,
आज बचपन, कल जवानी,
परसों बुढ़ापा, फिर खत्म कहानी ।
चलो हँस कर जिए, चलो मुस्कुराकर जिए,
फिर ना आने वाली यह रात सुहानी,
फिर हो ना वाली यह शाम मस्तानी।
कल जो बीत गया सो बीत गया,
क्या रखा हैं अतीत में,
यह ज़िन्दगी बहुत लम्बी हैं,
चल बन जाए किसी की दीवानी|
-
💕💕....I'm a Davian....😀😀😀😀
A science student...
❤Banarasi...❤❤
❤..an uniqu... read more
भला लज़्ज़त-ए-इश्क़ कि
कहां कोई मियाद होती है
, सर्द होठों का क़हर,
सर्दी में ही बे-हिसाब होती है !!-
आप माता-पिता के रूप में महान हो।
आप एक मार्गदर्शक के रूप में महान हो।
आपकी एकजुटता मुझे हमेशा खुश करती है।
इससे मुझे गर्व महसूस होता है।-
अपने चलना सिखाया,
अपने बोलना सिखाया,
अपने हसना सिखाया,
मैं बहुत खुशकिस्मत हु जो दुनिया के सबसे अच्छे माँ बाप को पाया|-
जीवन मैं रहे सदा खुशियों के रंग,,
कभी न आये कोई भंग,
जन्मो-जन्म तक बना रहे आपका यह प्यार का बंधन
-
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
पूर्णिमा का चाँद,
रंगो की डोली चाँद से उसकी,
चांदनी बोली खुशियों से भरे,
आपकी झोली मुबारक हो आपको,
रंग-बिरंगी होली
Happpyyy hooliii...
-
भुला कर सारी नाराज़गी,
करके सबको माफ़,
प्यार के रंगों में रंग,
आओ,,,,
मनाऐ होली का त्यौहार..||
Happy holi..💖-
Akshar insan ki kimat,
Uske jane ke bad hi,
Pta chlta hai,,....-
Ehsas ki jo zubaan ban gaye
Ehsas ki jo zubaan ban gaye
Dil mein mere mehman ban gaye
Aap ki tareef mein kya kahein
Aap humari jaan ban gaye
Aap humari jaan ban gaye
-
The season changed,
The year changed,
The days changed,
These r natural...!
Why these people changes,
when there is a perfect bond
In them....!-