सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
-
Keep following me guys and support my quotes by liking.
Also... read more
Rehmaton ki hai ye raat,
Namazon ka rakhna sath,
Manwa lena rab se har baat,
Duaon men rakhna yaad,
Mubarak ho aap ko Shab-e-Barat-
❤ *"साथ" दो हमारा "जीना" हम सिखायेँगे*
*मंजिल" तुम पाओ "रास्ता" हम बनायेँगे*
💕💕
*"खुश" तुम रहो "खुशिया" हम दिलायेँगे,*
*तुम बस "दोस्त" बने रहो दोस्ती हम निभायेंगे*💕💕-
“जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी।
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी शायद उन्हें याद दिलाने होगी।”-
सो दुशमन कम है एक दगाबाज़ दोस्त के आगे,
दुशमन सीने पर वार करेगा दगाबाज़ दोस्त पीठ पर।-
समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!
किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!
थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!
हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता..-
कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ इसलिए भी नफरतकरते हैं
क्योंकि..बहुत सारे लोग मुझसे प्यार करते हैं-
दिन और रात का फासला हूं मैं
जाने कब से खुद से नहीं मिला हूं मैं
खुद शामिल नहीं किसी सफर मे
पर लोग कहते हैं काफिला हूं मैं...
-