Hardik m Jagad   (3905.Hj)
159 Followers · 45 Following

11 DEC 2024 AT 12:50

प्यार करने वाली
रंग रूप नहीं देखती

और खून पीने वाली
ब्लड ग्रुप नहीं देखती...
:)

-


8 NOV 2024 AT 14:21

मेरी हर महफिल में है तुम्हारा जिक्र
मेरी हर फरियाद में है तेरा ज़िक्र
कैसे कह दूं अकेला हूं में
मेरी हर सांस में बसे हो केवल तुम...

-


8 AUG 2023 AT 11:35

1✨
🫴

तुम्हारे शहर की शामें बहुत हसीन है
कुछ पल चुरा लूं ... गर तुम्हे बुरा ना लगे

नाम तो जुड़ा ही मेरे साथ तुम्हारा
एक तस्वीर भी जोड़ लूं ... ताकि कुछ अधूरा ना लगे ...🥹🌸

-


6 JUL 2023 AT 12:02

जो कहना था तुमसे,
कागज से कह गए,,

यू लिफाफे में बंद मेरे,
अरमान रह गए,, 🥀

-


4 OCT 2022 AT 13:33

जाम पे जाम पीने से
कया फायदा
शुभा तक तो
सारी उतर जायेगी

हमने आपकी हाथो की चाय पिए है।
खुदा की कसम
सारी उमर नसेमे गुजर जायेंगी।।

-


13 MAY 2022 AT 14:08

लोट के नही आते ।

-


4 MAY 2022 AT 18:55

तलब ये कि बस चाय ही चाय मिले,
हसरत ये की बस तेरे ही हाथ की मिले..❤️🥀

-


21 MAR 2022 AT 0:26

सुना है
वो गुस्से में कुछ भी तोड़ देते है
उफ्फ
मेरा दिल है उसके पास......

-


27 FEB 2022 AT 21:28

सलाह समझो या राय समझो,
इश्क़ का मतलब चाय समझो...!!

-


11 OCT 2021 AT 11:05

मुझ से मिल
दिमाग कहेता है ड्यूटी के बाद मिल

-


Fetching Hardik m Jagad Quotes