Hardik Dwivedi   (iamhardikdwivedi)
50 Followers · 2 Following

Amateur writer(writes dark poetry and mastered for writing love)
Joined 4 February 2018


Amateur writer(writes dark poetry and mastered for writing love)
Joined 4 February 2018
7 DEC 2021 AT 11:45

चर्चे बहुत है तेरे और मेरे , शहर में
बस तुम तक ये शोर पहुँच ना पाया ।।।।।

-


6 DEC 2021 AT 22:32


मिसालों में मेरा ज़िक्र ही है
जो मुझे बेमिसाल बना रहा है ।।।।।

-


24 NOV 2021 AT 21:30

ज़रूरी नहीं मेरा हल्ला करके बताना तुझे हर बार ,
मेरी ख़ामोशी बया करेगी परवाह है मुझे तेरी ।।।।।

-


20 NOV 2021 AT 1:49

की मसला यूँही बड़ा हो गया
तेरी एक हँसी के चक्कर में
सारे मोहल्ले से मेरा झगड़ा हो गया !!!!

-


20 NOV 2021 AT 1:04

फिर छत से इशारा करना है
इस दिल को आवारा करना है
मुझे वो गली वाला प्यार
दोबारा करना है !!!!!!!

-


11 SEP 2021 AT 11:42

खवाइशे ज़िंदगी बस इतनी है
वो लोग जो छूट गये, रास्तों में फिर मिल ज़ाए ।।।

-


10 SEP 2021 AT 19:45

बेशक दस्तक देता ऐ ख़ुदा तेरे दर पर में ,
पर तेरी ये दे कर छीन लेने की आदत मुझे मंज़ूर नहीं ।।।

-


5 SEP 2021 AT 18:20


तु कहानी नहीं किससे बना ....।।।।

क्यूँकि कहानिया सिर्फ़ सुनायी जाती है
और किससे याद दिलाएँ जाते है ।।।।



-


4 SEP 2021 AT 19:15

कलाकार और किसान में फ़रक नहीं है ....!!!!

कलाकार कलम चलाता है, और हमें तस्वीर दिखती है ।।
किसान हल चलाता है और हमें रोटी मिलती है ।।

-


16 AUG 2021 AT 23:56

ऐ वक़्त सुना है तू बदलता है
मेरा वक़्त आने पर तू ये बात क्यू भूलता है ।।।

-


Fetching Hardik Dwivedi Quotes