- Happy Dhiman
-
पखले जेयां माणुआं बो अम्मा पखला जेया देश🏬,
छडडे पहाड़🏞️ बो रेहणा पेया प्रदेश🗼...!!-
मौसम बहुत सुहाने होते,
फ़र्ज़ करो,तुम मेरे दीवाने होते,
नदियां, दरिया, झील, समंदर मय होते,
बादल भी मयखाने होते,
फ़र्ज़ करो,तुम मेरे दीवाने होते..!!-
चलो अब ताजा नज़्मों में से कुछ जारी करते हैं!
तुम्हारे दिल पर दस्तक देने की फ़िर तैयारी करते हैं..!!-
जो खोया है उससे भी बेहतर पाएंगे,
विश्वास है महादेव पर अपने भी दिन आएंगे..।।-
जो खोया है उससे भी बेहतर पाएंगे,
विश्वास है महादेव पर अपने भी दिन आएंगे..।।-
तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है ।
तेरे जैसा दूजा होगा नही कोई ।।
तू मेरी एक लोती आस है।
मेरी शरारतो की साथी है तू।।
अपनी हर बात मनवाती है तू।
कही अपनी बात मनवाना भूल तो नही जाएगी ।।
तू शायद जानती नही में बेहद प्यार करता हु ।
तू कही भूल ना जाए बस यही दुआ करता हू ।।
दुआ है मेरी सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे नसीब हो ।
आगे से हमारा ये रिश्ता और भी करीब हो ।।
मेरी गलतियों को माफ़ करना ।
हो सके तो मुझसे रोज बात करना ।।
अपनी मुस्कान को हमेशा बनाए रखना ।
हर मुसीबत में गले लगाए रखना ।।
और मेरी प्यारी बहना तू मुझे कही भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।-
Tujhse main kabhi dur kaisey jaaunga
Tujhme basa hu main tughme kho jaaunga
Tujhko main apni heer banauga
Ke sang tere apni duniya sajaunga
Duniya se chura ke tughe
Naino main chupaunga
Tujhko main apni baahon main bhar ke
Or bhi kareeb le aaunga
Tujhse dur ab ek pal bhi na reh paaunga
Oh meri pyaari Bhenaa tujhsey
Main dur kaisey jaaungaa...
-
Excitement :- Seeing You
Happiness :- Talking With You
Jealousy :- Seeing You With Someone Else.
Fear :- Losing You
-