Hanumant kishor   (#-हनुमन्त)
63 Followers 0 Following

17/6/1969 Rewa
Live at jablpur mp
District prosecution officer ktani mp
Joined 6 August 2018


17/6/1969 Rewa
Live at jablpur mp
District prosecution officer ktani mp
Joined 6 August 2018
3 MAY AT 16:42

सुखद अंत कहानियों की ईजाद है..
जीवन में अंत का पर्यायवाची आरम्भ है
हम अग्र मुख हो तो
वो सुखद अनुभव होता है
हम पश्च मुख हो तो दुखद...
__________________________हनुमंत
















-


23 APR AT 15:54

मासूमो की तरफ
बंदूक उठाने वाले हाथ
बहादुर के नहीं बुजदिल के होते है
कि क्रूरता कायरों की ताकत है
हिंसा नामर्दों का रास्ता है ..








____________हनुमंत

-


22 APR AT 6:31

जैसे ही आप कुछ नया शुरू करेंगे
कुछ लोग आपके चेहरे पर भिनभिनाने लगेंगे
यदि आप उनके भिनभिनाने में उलझ गए
तो कभी कुछ नया नहीं कर पाएंगे...

________________हनुमंत





-


21 APR AT 19:15

कोई मूर्ख या आपका दुश्मन ही
आपको ऐसी सलाह दे सकता है
जो आपको सुनने में हर तरह से भली लगे ..


______________हनुमंत

-


19 APR AT 10:44

मै सर्कस के शेर की नहीं
गली के कुत्ते की इज़्ज़त करता हूं
आखिरकार वो भौंककर
मुझे खतरे से अलर्ट तो करता है..

_________________हनुमंत








-


17 APR AT 12:53

हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं
ये जानने के लिए ,
कभी-कभी पीछे मुड़कर भी
देखना जरूरी हो जाता है
_________हनुमंत






-


11 APR AT 12:50

कान मिले हैं दो
जुबां मिली है एक
मतलब है साफ
बोलने से पहले
सुनना है दुगना ...
_____________हनुमंत







-


8 APR AT 22:13

छलांग मारकर पार नहीं कर सकते
पहाड़ को ....
छोटे छोटे कदमों से
धीरे धीरे चढ़ना होगा
तनकर नहीं , तनिक झुककर
हर बाधा से पार उतरना होगा ..
_______________________________हनुमंत

-


8 APR AT 8:37

जिंदा लोग
जिंदा रहने के लिए
जब चुप्पी की चादर ओढ़ लेते है
बस्ती में मुर्दे तब चादर फाड़कर बोलने लगते हैं ..
___________________________________हनुमंत

-


7 APR AT 9:19

ज्ञान के फल अनुभव की धूप में पके हो
तो अधिक मीठे और सुपाच्य होते हैं ..
_________________________________"__हनुमंत"

-


Fetching Hanumant kishor Quotes