Hanu Bhardwaj   (Hanu✍️)
326 Followers · 195 Following

Always Alive
Joined 28 May 2018


Always Alive
Joined 28 May 2018
14 NOV 2021 AT 16:06

एे सुकून

-


2 AUG 2021 AT 23:39

जो ख़ुशियाँ लेकर आती है तो है मुझ तक
फ़िर अचानक
रात अंधेरे में मजबूरियों के समुंदर में समा जाती है

-


2 AUG 2021 AT 23:27

साथ थीं ज़ो तेरे वो बात अब मेरी हंस ही में नही
कहते हो भूल जाओ
अब कैसे समजाऊ मेरे बस ही में नही

-


18 JUL 2021 AT 23:40

मीठा दरिया सा था मैं नमक़ीन मुझे भाता ना था
डूबना पसंद था उसे और मुझे डुबाना आता ना था

-


18 JUL 2021 AT 23:11

सुइयाँ - एक रास्ता है
वक़्त - एक सवारी है

-


18 JUL 2021 AT 23:06

कई दफ़ा
कलम को इजाज़त जो नही देते हाथ

-


6 JUN 2021 AT 6:19

हैरानी यह है कि इक दिन ज़िंदगी में कोई कैसे चला आता हैं
कि अचानक याद नहीं रहता कि उसके बिना कैसे रहा जाता हैं

-


18 MAY 2021 AT 1:43

शिकायत अपनो से किया करते है
इधर नही तो उधर सही तितलियाँ होती ही ऐसी
क़ुदरत ही है सब अब इससे शिकायत कैसी

-


18 MAY 2021 AT 1:26


शोर था वहा पहुँच पाया ना तुझ तक वो आवाज़ हूँ मैं
दूर से मेरा अपना नज़रंदाज़ करता रहा तभी तो नाराज़ हूँ मैं

-


16 MAY 2021 AT 22:47

See caption

-


Fetching Hanu Bhardwaj Quotes