Hansraj Dev   (HansraJ Dev)
84 Followers · 42 Following

" कुछ अधूरी ख्वाहिशें...कुछ अनकहे जज़्बात और ये बिखरती ज़िन्दगी"
Joined 25 January 2019


" कुछ अधूरी ख्वाहिशें...कुछ अनकहे जज़्बात और ये बिखरती ज़िन्दगी"
Joined 25 January 2019
21 FEB AT 13:23

यदि आपका कोई दुश्मन नहीं हैं तो
इसका अर्थ है कि
आप उन्हें जगहों पर भी ख़ामोश रहे हैं
जहाँ पर बोलना ज़रूरी था.!

-


10 DEC 2021 AT 15:16

साथ जीने मरने का कैसा ये
वादा,
न एक सांस कम न एक
ज्यादा..!

-


3 DEC 2021 AT 11:20

दिल मुकर जाता है..तुम्हें भुलाने से,
एक उम्मीद उसमें छुपी आज भी है।

-


26 NOV 2021 AT 22:12

- Hansraj dev

-


26 NOV 2021 AT 21:52

- Hansraj dev

-


9 SEP 2021 AT 12:47

जिसे तुम आम समझकर छोड़ देते हो,
कोई उसे खास समझकर अपना लेता है.!

-


10 JUN 2021 AT 0:06

मैं डर गया उसकी दुआं से साहेब
जब उसने कहा तुम्हें मुझ से बेहतर मिलेगी..!!

-


31 MAY 2021 AT 22:11

तुझे पढ़ने की फुर्सत ही न मिली..
हम बिकते रहे तेरे शहर मैं किताबों की तरह.!

-


25 MAY 2021 AT 14:54

टूटी कलम से लिखा मेरा मुकद्दर खुदा ने,
जिस हिस्से पे स्याही न चली उस दौर मैं हूं...!

-


7 FEB 2021 AT 13:41

कमियां ढूंढ़ते हैं लोग
मुझमें ऐसे,
खुद के किरदार में
खुदा हो जैसे..!!

-


Fetching Hansraj Dev Quotes