मुलाकातें बेशक सबसे होती है
हकीक़त में सुकून ;
पिता के साथ
और
माँ के आँचल
में ही मिलता है!!-
Writing is love❣️❣️
क्यों करते हो रजोधर्म पर सवाल?
क्यों अशुद्ध बोलकर खुद को महान जताते हो?
लगता है भूल गए हो,
पता है या बताया जाए;
क्या भूल गए हो?
अरे साहब! जिसे अशुद्ध कहते होना ,
इसी खून की पैदाइश हो तुम।
तुमसे वो उम्मीद करती हैं,
साथी बनोगे तुम दर्द में उसके,
परंतु एसा संभव कहाँ;
तुम तो अपनी ही महानता में मशगूल लगते हो।।-
हर किसी का है जो यार ,
बेहतर है, न हो ऐसा यार।।
हर चाबी से जो खुल जाए,
ऐसा ताला होता ही है बेकार।।-
We have many fabulous creature,
They are our best preacher,
Indubitably they are our TEACHER.-
वाहिद क़रीना है तेरे हर अंदाज़ में,
तुझे पाने की आरज़ू है हर साँस में।।
.
-
बेबसी बेशक सुकून छीन लेती है,
मगर साथ माँ का हो तो;
खुशियों का क़ाफिला कदम चूमता है।।
Naffi-
Stories can be as old as mountains,
Well dressed as our kings,
May have conflicts like history,
Can swing our mood,
All and all
Stories give us lessons of path.
-
प्यार किसी दिन का नहीं
समय का मोहताज है।।
प्यार शोर का नहीं
शान्ति का मोहताज है।।-