Haal-e -Dil   (NJ shayar)
2.5k Followers · 2.6k Following

read more
Joined 27 May 2020


read more
Joined 27 May 2020
7 MAY 2021 AT 14:52

हम सिर्फ़ तुम्हारी नज़रों में ही नहीं गिरे अपनी में भी गिर गए,
क्यों आज भी मोहब्बत करते है ये सोचके फ़िर से गिर गए ।।

-


7 MAY 2021 AT 14:46

हम तुम्हें अपना मानते थे इसलिए तुम्हरे सामने झुकने से पहले सोचा नहीं करते थे,
मगर हमे अफ़सोस रहेगा पूरी ज़िंदगी की क्यों तुम्हें इतना अपना समझा और क्यों ज़रा कुछ भी सोचा नहीं करते थे ।।

-


7 MAY 2021 AT 14:39

कभी किसी सक्स को अपनी नज़रों में इतना मत गिराओ की वो उठ ना सके उसके हालात भी समझो,
क्या पता उसके साथ क्या बीती हो क्या आलम हो उसकी बात भी समझो ।।

-


7 MAY 2021 AT 14:33

तुम्हारी नासमझी को लगता है कि हम तुम्हारे ज़ुल्म करने से तुम्हें भुल जाएंगे,
मगर हमारी मोहब्बत को लगता है कि हम तुम्हारे किए सब ज़ुल्म भुल जाएंगे ।।
अब देखते है जीत मोहब्बत की होगी या नासमझी की?।।

-


7 MAY 2021 AT 14:26

अब मैं कुछ भी पा लू कोई फ़र्क नहीं सबसे कीमती इंसान जो खो दिया,
अब मैं कुछ भी बन लू कोई फ़र्क नहीं मैने सारा जहान ही खो दिया ।।

-


7 MAY 2021 AT 14:10

ये सोचते कि तेरे बिना कैसे जीयेगे ,
रेहम आता नहीं तुझे ये सोचके कि कैसे जीयेगे ।।

-


7 MAY 2021 AT 14:04

मेरी सांसे चुराके ले गया,
उसको दुआएं आज भी देता है दिल,
वो मुझे दर्द दावा में दे गया ।।

-


7 MAY 2021 AT 14:01

ए - सनम तेरी जुदाई में ,
मैने खुद को खो दिया है ए - सनम तेरी खुदाई में ।।

-


7 MAY 2021 AT 13:57

पर शायद जान नही पाए,
मानते रहे खुदा उसे पर पहचान नही पाए।।

-


7 MAY 2021 AT 13:55

मुझसे तू फासला रख,
और जी लूंगा मर - मर के तेरे दर्द में,
ए - दर्द मेरा हौसला बन ।।

-


Fetching Haal-e -Dil Quotes