हम सिर्फ़ तुम्हारी नज़रों में ही नहीं गिरे अपनी में भी गिर गए,
क्यों आज भी मोहब्बत करते है ये सोचके फ़िर से गिर गए ।।-
Mere barre me janke kya kr... read more
हम तुम्हें अपना मानते थे इसलिए तुम्हरे सामने झुकने से पहले सोचा नहीं करते थे,
मगर हमे अफ़सोस रहेगा पूरी ज़िंदगी की क्यों तुम्हें इतना अपना समझा और क्यों ज़रा कुछ भी सोचा नहीं करते थे ।।-
कभी किसी सक्स को अपनी नज़रों में इतना मत गिराओ की वो उठ ना सके उसके हालात भी समझो,
क्या पता उसके साथ क्या बीती हो क्या आलम हो उसकी बात भी समझो ।।-
तुम्हारी नासमझी को लगता है कि हम तुम्हारे ज़ुल्म करने से तुम्हें भुल जाएंगे,
मगर हमारी मोहब्बत को लगता है कि हम तुम्हारे किए सब ज़ुल्म भुल जाएंगे ।।
अब देखते है जीत मोहब्बत की होगी या नासमझी की?।।-
अब मैं कुछ भी पा लू कोई फ़र्क नहीं सबसे कीमती इंसान जो खो दिया,
अब मैं कुछ भी बन लू कोई फ़र्क नहीं मैने सारा जहान ही खो दिया ।।-
ये सोचते कि तेरे बिना कैसे जीयेगे ,
रेहम आता नहीं तुझे ये सोचके कि कैसे जीयेगे ।।-
मेरी सांसे चुराके ले गया,
उसको दुआएं आज भी देता है दिल,
वो मुझे दर्द दावा में दे गया ।।-
ए - सनम तेरी जुदाई में ,
मैने खुद को खो दिया है ए - सनम तेरी खुदाई में ।।-
मुझसे तू फासला रख,
और जी लूंगा मर - मर के तेरे दर्द में,
ए - दर्द मेरा हौसला बन ।।-