दिल लगाया मैंने तुमसे, तो अब तुमसे गिला क्या ?
खुशियों की तलाश में निकली, पर ग़म के सिवा मिला क्या!!-
Mahadev bhakt💖
ग़लती कर के शर्मिंदा हूं मैं,वक्त रहते संभलना था...
जब रूठे थे वो मुझसे तभी इस साल को बदलना था!-
तुम बिन जीना बहुत मुश्किल लगता है, आ के गले लगा लो ना..
जरूरत तेरी ऐसी जैसे जिस्म को जान, अपने जिस्म की जान मुझे बना लो ना!!-
शाम होने वाली है, अब तो तुम वापस आओगे ना?
इन्तज़ार कर के मैं थक गई,अब तो आ कर गले लगाओ गे ना?
चलो जाने दो ये सब बस इतना बता दो,
की अगर मैं मर गई तो कब्र में तो मुझे दफनाओगे ना?-
जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता अपनी मर्जी का, दूसरों की मर्जी से भी चलना पड़ता है...
कुछ काम ऐसे होते हैं जो हम करना नहीं चाहते, पर दूसरों के लिए करना पड़ता है!!-
बिखरे हुए लम्हे समेटने में दिन बीत जाएंगे..
इश्क़ में हमारी हार, वो हमसे जीत जाएंगे..
हमारी उल्फत की दास्तान कुछ यूं होगी,
जो सच्ची मोहब्बत करेंगे वो हमारे प्यार के गीत गाएंगे!-
खुशियाँ दस्तक दें उसकी जिंदगी में, ये मेरी आस है..
हर दुआ कुबूल हो उसकी, खुदा से यही दरख्वास्त है.
ख्वाहिश बस इतनी कि उसके हिस्से के हर ग़म मेरे हो जायें..
क्युकी हर खुशियों का हकदार मेरा भाई विश्वास है!
-
जीना भूल गए हम, अब बस धड़कन और साँस बाकी है!
तुम तो चले गए, पर जिंदगी में तुम्हारा एहसास बाकी है!
तुम्हारी नजरों में हमारी कहानी खत्म हो गयी..
ज़रा रुको अभी, पन्नों पे लिखना हमारा एतिहास बाकी है!! ❤️-
जब तुम नहीं थे तब तुम्हारी यादों ने मुझे खूब रुलाया था..
एक शख्स आया मेरी जिंदगी में, जिसने मुझे दोबारा हंसना सिखाया था!-