Gyanvi Sahu   (Pranvi)
123 Followers · 38 Following

Tujhse shuru aur tujhpe hi khatm meri har aazmaaish hai ❤️
Mahadev bhakt💖
Joined 5 July 2020


Tujhse shuru aur tujhpe hi khatm meri har aazmaaish hai ❤️
Mahadev bhakt💖
Joined 5 July 2020
9 MAR 2021 AT 1:46

दिल लगाया मैंने तुमसे, तो अब तुमसे गिला क्या ?
खुशियों की तलाश में निकली, पर ग़म के सिवा मिला क्या!!

-


2 JAN 2021 AT 0:04

ग़लती कर के शर्मिंदा हूं मैं,वक्त रहते संभलना था...
जब रूठे थे वो मुझसे तभी इस साल को बदलना था!

-


1 DEC 2020 AT 9:41

तुम बिन जीना बहुत मुश्किल लगता है, आ के गले लगा लो ना..
जरूरत तेरी ऐसी जैसे जिस्म को जान, अपने जिस्म की जान मुझे बना लो ना!!

-


2 OCT 2020 AT 21:58

शाम होने वाली है, अब तो तुम वापस आओगे ना?
इन्तज़ार कर के मैं थक गई,अब तो आ कर गले लगाओ गे ना?
चलो जाने दो ये सब बस इतना बता दो,
की अगर मैं मर गई तो कब्र में तो मुझे दफनाओगे ना?

-


30 SEP 2020 AT 3:49

जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता अपनी मर्जी का, दूसरों की मर्जी से भी चलना पड़ता है...
कुछ काम ऐसे होते हैं जो हम करना नहीं चाहते, पर दूसरों के लिए करना पड़ता है!!

-


27 SEP 2020 AT 23:15

बिखरे हुए लम्हे समेटने में दिन बीत जाएंगे..
इश्क़ में हमारी हार, वो हमसे जीत जाएंगे..
हमारी उल्फत की दास्तान कुछ यूं होगी,
जो सच्ची मोहब्बत करेंगे वो हमारे प्यार के गीत गाएंगे!

-


26 SEP 2020 AT 21:03

खुशियाँ दस्तक दें उसकी जिंदगी में, ये मेरी आस है..
हर दुआ कुबूल हो उसकी, खुदा से यही दरख्वास्त है.
ख्वाहिश बस इतनी कि उसके हिस्से के हर ग़म मेरे हो जायें..
क्युकी हर खुशियों का हकदार मेरा भाई विश्वास है!

-


26 SEP 2020 AT 20:37

जीना भूल गए हम, अब बस धड़कन और साँस बाकी है!
तुम तो चले गए, पर जिंदगी में तुम्हारा एहसास बाकी है!
तुम्हारी नजरों में हमारी कहानी खत्म हो गयी..
ज़रा रुको अभी, पन्नों पे लिखना हमारा एतिहास बाकी है!! ❤️

-


26 SEP 2020 AT 20:26

जब तुम नहीं थे तब तुम्हारी यादों ने मुझे खूब रुलाया था..
एक शख्स आया मेरी जिंदगी में, जिसने मुझे दोबारा हंसना सिखाया था!

-


26 SEP 2020 AT 20:24

Move on


Wait because you still love!

-


Fetching Gyanvi Sahu Quotes