Are r suffering with sadness?
Dude, just smile.-
Follow me on insta... @g_s_ poetry
____श्रद्धांजलि____
रक्त-संबंध से भी गहरा था संबंध हमारा,
नाना- नाती समान था साथ आपका हमारा |
बङे प्यार से आपको नाना कहकर पुकारा करते थे,
नाना का भी प्यार नाना के बाद आपसे पाया करते थे |
घर के साथ सारा समाज था परिवार आपका,
समाज- सेवा करना ही तो था धर्म आपका |
आपका यूँ आज पूरे समाज को छोड़ चले जाना,
बङा मुश्किल है समाज को इस क्षति से उभर पाना|
छोटे बच्चों के चेहरे के थे मुस्कान आप,
समाज के लिए थे रीढ की हड्डी आप|
बने रहोगे हमसब के ह्रदय की सुनहरे याद आप,
रहोगे हमारे समाज के लिए अमर आप|
-
_____ यादें______
रात तो फिर से है हुई,
लेकिन इस रात की बात उस रात सी नहीं॥
वो थी मिलन की रात 🌙मस्तानी ,
आज देखो कैसी है ये रात विरानी॥
पूर्णिमा थी जब साथ मिलकर मांगा था साथ एक- दूसरे का,
आज न जाने क्यों तुम्हें फुर्सत नहीं चेहरा देखना एक- दूसरे का॥
तारों को देख उस रात की सुधी ले रही हूँ,
तेरे न होने पर भी तुझे पास महसूस कर रही हूँ॥
काश! इन तारों के जरिए तुझे पैगाम दे पाती,
आज भी बिना तेरे से बात किए मैं नहीं सो पाती॥-
________सावन _______
नई उमंगें है लाया ये सावन,
मीठी - मीठी बारिशों से महका है ये मन||
नई संचार का हो रहा प्रवेश,
भक्ति - भाव में मन का हो रहा समावेश||
हरियाली ही हरियाली छा रही चारों ओर,
मनवा हो रहा मग्न जैसे नाचें है मोर||
शिव का कहलाए ये पावन मास,
इनकी पूजा से पा रहे हम सब साहस||
हरी - हरी चूङियों से खनक रहा ये संसार है,
सभी बहनें कर रही राखी का इंतजार है||
-
तेरे इश्क की खुशबू में कुछ इस तरह उलझ गई,
कि कभी आज तक नहीं सुलझ पाई...
-
Your voice is immortal❤ You were the incarnation of goddess saraswati... And today.. With ma saraswati you r also Going to brahmaloka🙏
-
आज तो स्वर्ग सरस्वती की वीणा ताल और लता जी के मधुर गायन की मीठास ले रहा होगा... 🙏🏻
-