पहले रामायण लगती थी तो सड़के ओस पड़ जाती थी,
अब सड़के ओस पड़ी है इसलिए रामायण लग रही है...
रिश्ता वही,सोच नई-
Like my quotes.
जीवन एक खुली 'किताब है,लिखते रहो और जिंदगी का मजा लेते रहो.
पहले रामायण लगती थी तो सड़के ओस पड़ जाती थी,
अब सड़के ओस पड़ी है इसलिए रामायण लग रही है...
रिश्ता वही,सोच नई-
आजकल लोगो को,
बुरी तरह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
पूरी दुनिया मे कोरोना का कहर चल रहा है,
और इंडिया में कोरोना के साथ बारिश की भी मार पड़ रही है-
पहले हर ट्रक के पीछे लिखा होता था,
सुरक्षित अंतर रखे
अब हर इंसान को कहना पड़ रहा है,
एक दूसरे से सुरक्षित अंतर रखे
#Corona-
सब उम्मीद से जी रहे है,
बस एक बार कोरोना चला जाए
सब बाहर निकलने को मचल रहे है.....-
वो बुलाती हैं,
मगर जाने का नहीं....
वो पिलाती है,
मगर पिने का नहीं
-
वुहान से निकला Viras,
पुरे चायना में फैल गया
धिरे धिरे आगे बढता गया
आहिस्ता आहिस्ता वो
पुरे इंडिया मे भी छा गया
#Corono-
क्यों रूठ के बैठें हो,
यूँ हमें तरसाते हो,
जरा बरसा भी करो,
हम पर थोड़ी कृपा तो करो....-