What 2020 taught us-
"Among us- there is an imposter."-
फ़ोन में Wallpaper लगाने के ज़माने में,
Wallet में फ़ोटो रखने वाला ढूंढ रहा हूँ,
मैं २०२० में १९९९ ढूंढ रहा हूँ!-
जब इंग्लिश मीडियम की लड़की, हिंदी मीडियम के लड़के के प्यार में गिरती है तो लव लेटर नहीं प्रेम पत्र लिखती हैं ! बस यही प्रेम है !!
-
अभी शाम हुई नही थी,
ये उससे पहले का वक़्त था,
जैसे मरने से पहले एक इंसान में थोड़ी सी जान बाकी होती है,
ठीक उतनी ही जान बाकी थी दिन में,
सर्द गर्म साँसों की कॉकटेल बह रही थी,
और हर उस आखिरी साँसों के साथ वो बहोत कुछ कहना चाह रही थी,
कहना चाह रही थी-
अपनो को खोने और पाने की कहानी,
अपने जीवन के संघर्ष की कहानी,
बादलो से खुद के हार जाने की कहानी,
और फ़िर उसी बादलों को चीर कर विजयी होने की कहानी,
किसी रोज़ अपने टूट जाने की कहानी,
औऱ फिर इसी बीच साँसे तेज़ होने लगी,
आवाज़ टूटने लगे
जो आसमां अभी सुनहरे पीले रंगों का था,
अब नारंगी होने लगा, नारंगी से लाल
और लाल से नीला हुआ और फिर ठहर गई,
शाम अब सब कुछ त्याग कर क्षितिज में लुप्त हो गयी और फिर सब कुछ महताब के नाम कर गई..
-
जब इंसान का पेट भरा हो,
तो कुछ भी दे दो उसे,
उसे किसी भी व्यंजन की एहमियत नही रहती।
मगर जब वही इंसान कुछ दिनों से भूखा होता है,
तो उस समय उसी सुखी रोटी भी स्वादिस्ट लगती है,
बस यही बात रिश्तों के साथ भी है !-