क्या उस ख़ुदा की ख़ुदाई असर नहीं आती
या उसको मेरी तबाही नज़र नहीं आती
उसकी चिट्ठियाँ कहे दर-ब-दर फिरती है वो
चल रुका वहाँ, पर तू दर-ब-दर नहीं आती
ये तो तय है की फ़रिश्ता है तू उस पार की
क्या कहूँगा देख तुझे मौत अगर नहीं आती
अरे समझ का ग़ुलाम हूँ मैं, बेसमझ
समझ कर भी मोहब्बत मगर नहीं आती
कुछ उम्र 'गुज़र' गई, ज़रा बीतनी बाकी है
बस ख़ुद में ज़िंदा होने की ख़बर नहीं आती-
Oh Fallen Sun, shout a lot louder.
For the night is too calm at this hour.
I find too much vacuum in existence
or is it the very condition for its power?
Sentences unrelated to one another
fall in a prose calming the writer.
A thing here, another there.
All around but barely somewhere.
Readers reading relate to one and alas!
Individuality fails collectively in art.
Maybe I'll be cured if everyone's hurt,
displaced shoulder for a broken heart?
Talk of brains, Oh rising Night!
My own conscious thinks I am delusional.
Never clicked to this poor soul
that this entire imagined mockery is mutual.
Troll the heart, Oh falling Stars!
Troll this heart troll those hearts.
Thou will fall and so will they
in a thousand million missing parts!-
मैं एक कंचकण की कंगन,
वो कोई बेफिक्र कलाई,
मेरा यूँ बिखरना तो लाज़मी था।
अब जो बिखरा तर-बतर जहां में
मेरा हर टुकड़ा उनके नूर को हाज़ी है,
पर उनको चुभना फ़रमान-ए-मुहाज़ी है,
सो खुद को रोकना भी लाज़मी था।-
लो आए तुम
अब जो आए तुम
मसर्रत शक्ल पे ज़ाहिर है
छुपाए कैसे
तुम हमको पूछते हो
तुमको तुम दिखाए कैसे-
साँस भर, फिर डूबोगे,
कभी खुद डुबकी लगाओगे।
एक रोज़ नदी भी थक जाएगी चलते-चलते,
फिर कहाँ बह कर जाओगे?-