गूंजना   (© गुंजा ✍)
162 Followers · 74 Following

read more
Joined 15 December 2022


read more
Joined 15 December 2022

एक प्यारी सी गुड़िया हमारी ❤️

-


YESTERDAY AT 10:29

ना किसी से उम्मीदें ,न कोई शिकवा मेरे रब,
एक तुम्हीं पर हक है मेरा, शिकवे मेरे तुम्हीं से सब।

-


22 MAY AT 10:54

मेरे प्यारे भाई पीयूष ✨💛✨
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🫂🙌✨🎂🎂— % &तुम से ही तो रौशन है
घर का आंगन,
यूं चमको सूर्य से
जैसे चमकता गगन।
तेरे दम से है सारी
खुशियों की ये सौगातें,
जब आते हो तुम ,
ये घर बन जाता जन्नत।— % &Wish you many many happy returns of the day bhayi🫂✨🙌🎂— % &

-


22 MAY AT 7:46

प्यारी किरण💛💛🫂🌹🙌

-


21 MAY AT 18:12

मैं दुआ यही हर बार करूं...

-


18 MAY AT 11:15

तन्हाइयां वरदान है,
इसे न समझ तू एक सजा,
ये मौका जो रब ने दिया,
एक बार फिर से खोज लो,
अस्तित्व अपना खुद में ही
खुद से मिलो कुछ इस कदर,
जैसे दो प्रेमी मिल रहे,
विश्वास खुद पे यूं करो
जैसे खुदा हो खुद में ही।

न और कोई चाहिए
तुझे पूर्ण करने के लिए,
तुम स्वयं में ही पूरे से हो
न तुम अधूरे थे कभी।
-© गूंजा











-


15 MAY AT 18:00

सब छोड़ जाना है यहां...

-


13 MAY AT 19:39


अंतिम लक्ष्य ....

-


5 MAY AT 19:13

दर्द ही तो दुनिया का दस्तूर है,
जन्म भी तो दर्द से लेते सभी।
अंतिम विदाई की घड़ी के वक्त भी,
दर्द में ही रहते हैं अक्सर सभी।
छोड़ जाते दर्द में अपनों को भी,
इस दर्द से बचना तो है नामुमकिन।
सब भूल कर, दिल से यूं मुस्कुराइए,
उदास न इक पल को नजर आइए,
ये दर्द भी थक कर के यूं ,बस कह उठे।
तुमपे ना हो पाया, मेरा असर कोई,
जा तू अब ,बस अपनी मुस्कानें ही गिन।

-


2 MAY AT 21:20

जगा सकते हो किसी को ,तो ख़ुद को जगाओ,
पहली आस अपनी स्वयं से लगाओ।

माफ कर सको अगर किसी को ,
तो अपनी गलतियां माफ करो।

इंसाफ करना ही हो तो,
पहले अपना इंसाफ करो।

-


Fetching गूंजना Quotes