एक प्यारी सी गुड़िया हमारी ❤️
-
Research work in the field of higher education on the subject of educati... read more
ना किसी से उम्मीदें ,न कोई शिकवा मेरे रब,
एक तुम्हीं पर हक है मेरा, शिकवे मेरे तुम्हीं से सब।
-
मेरे प्यारे भाई पीयूष ✨💛✨
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🫂🙌✨🎂🎂— % &तुम से ही तो रौशन है
घर का आंगन,
यूं चमको सूर्य से
जैसे चमकता गगन।
तेरे दम से है सारी
खुशियों की ये सौगातें,
जब आते हो तुम ,
ये घर बन जाता जन्नत।— % &Wish you many many happy returns of the day bhayi🫂✨🙌🎂— % &-
तन्हाइयां वरदान है,
इसे न समझ तू एक सजा,
ये मौका जो रब ने दिया,
एक बार फिर से खोज लो,
अस्तित्व अपना खुद में ही
खुद से मिलो कुछ इस कदर,
जैसे दो प्रेमी मिल रहे,
विश्वास खुद पे यूं करो
जैसे खुदा हो खुद में ही।
न और कोई चाहिए
तुझे पूर्ण करने के लिए,
तुम स्वयं में ही पूरे से हो
न तुम अधूरे थे कभी।
-© गूंजा
-
दर्द ही तो दुनिया का दस्तूर है,
जन्म भी तो दर्द से लेते सभी।
अंतिम विदाई की घड़ी के वक्त भी,
दर्द में ही रहते हैं अक्सर सभी।
छोड़ जाते दर्द में अपनों को भी,
इस दर्द से बचना तो है नामुमकिन।
सब भूल कर, दिल से यूं मुस्कुराइए,
उदास न इक पल को नजर आइए,
ये दर्द भी थक कर के यूं ,बस कह उठे।
तुमपे ना हो पाया, मेरा असर कोई,
जा तू अब ,बस अपनी मुस्कानें ही गिन।
-
जगा सकते हो किसी को ,तो ख़ुद को जगाओ,
पहली आस अपनी स्वयं से लगाओ।
माफ कर सको अगर किसी को ,
तो अपनी गलतियां माफ करो।
इंसाफ करना ही हो तो,
पहले अपना इंसाफ करो।
-