the memories that didn't convert to reality
the touch that wasn't deemed tangible
the love that tuned someone's hate
the life that was dreamt of...-
आप देंगे मुक़ाम, अल्फ़ाज़ हम ढूंढ लायेंगे।।
#gustaakhshabd... read more
हमारी तुम्हारी थी ऐसे सधी,
फिर कभी न किसी से बनी।
जो भी हुआ यहीं पर हुआ,
औ पुरवाई छाई गहरी घनी।।
साथ साथ चले थे भिन्न अंग,
चढ़ा था शायद तेरा ही रंग।
जो फासला अब दरम्यान हुआ,
न जाने खुद से है ये कैसी जंग?-
हैं साँसें रवां औ होश दहकन,
के पायलिया भी मारे लचकन,
यूँ समा गए बन के वो धड़कन।-
Exclaimed one of the closest friends of Rhea. However, this was not rhetorical.
Rhea, a selfless little girl has had plenty of her feelings pent up due to her obnoxious past. It looked like she had seen a lot.
However, she was not feisty. But she wasn't soft either. Everything had been a lesson to her. And still, she had not seen a person with such a chutzpah as Sahil.
Yes, Sahil had ignited something inside Rhea ever since she got to know her from the last party. He looked carefree, didn't think much while speaking to others, and had tussles with anyone self righteous.
Rhea had inhibited some unprecedented hate for Sahil, she didn't know why! Even her friends saw the disrespect she started having for him. They felt scared for her as if she was going to push another person away from her without even knowing them.
Sahil had already felt her anguish when he was speaking carelessly to others which didn't go right with her. 'This had to stop', her friends thought.-
जब उस ख़ुदा का पर्दा गिरेगा ना,
तब तुम सबके चेहरे ऐसे नहीं रहेंगे।
तुम कितने जालसाज़ क्यों न हो,
उसके आगे पैर ज़मीं पर नहीं टिकेंगे।
तुम आज रोते हो - चिल्लाते हो,
अपनी नफ़रत से दूसरों को गिराते हो,
कल जब तुम्हारी भी पैरवी लगेगी,
तब तुम्हारे ये रसूख धरे के धरे रहेंगे।
आज के एवज तुम शौकत दिखाते हो,
कल आग में तेरे ज़हर शब्द शोर न करेंगे।
तुम खुद उठने को दूसरे जानाज़े उठाते हो,
उस के सामने 'गुस्ताख़' काँधे तक न मिलेंगे।-
Heightened with work all along the week,
Tightened screws belittling people so meek,
Ends with cheer nothing as such in life so geek.-
खुद बैठा ज़मीं पर वो मुझे अनहद दिखाता है,
वरना हर कोई यहां मिरी हद मुझे सिखाता है।।
सिर्फ़ वो इक शख़्स मुझे उगते देखना चाहता है,
जहां तो बस गुस्ताख़-ए-ग़ुरूब देखना चाहता है।।-
सुबह से लिखते हम,
साँझ लिख पाए लेख,
बिफरा मन द्वंद कल्पना,
रात का बिखरना देख।।
अनहद में हम गिरते गये,
बस तृष्णा की धूप सेंक,
कगार बैठी गर्त व्यंजना,
अनिश्चित में मुझको फेंक।।-
गर सारा सच बता दिया तुम्हें,
खुद में ही मैं झूठ हो जाऊँगा।
तुम्हारी तलक जो न पहुँची छाँव,
जल कर भी मैं धूप हो जाऊँगा।।
तुम मुझे आसरा मान बैठी हो,
मैं अंदर से खोखला पात्र हूँ।
तुम यूँ आँखें बिछाये लेटी हो,
मैं संख्या में भी शून्य मात्र हूँ।
तुम चाहती हो मेरी दहलीज़ बनना,
मैं दूसरों से केवल ठोकर हूँ खाया।
तुम देखती हो मुझमें प्रेम के मोती,
'गुस्ताख़' मैं खुदको ही समझ न पाया।-