Gurudev Kumar Guru  
3.3k Followers · 10.1k Following

क्या करोगे मेरी हकीकत जानकर
कुछ वक्त बाद तुम भी भूल जाओगे
Joined 4 March 2020


क्या करोगे मेरी हकीकत जानकर
कुछ वक्त बाद तुम भी भूल जाओगे
Joined 4 March 2020
28 JUL 2021 AT 22:44

उन्होंने इस कदर प्यार किया हमसे
हमे तो हर वक्त इस्तेमाल करते रह गए
हमने तो सच्चा प्यार किया था उनसे
और हम ही सच्चे प्यार का मलाल करते रहे गए

-


22 SEP 2020 AT 15:32

मैं पहला प्रेम उससे करता हूँ, जिसने मुझे बनाया।
और दूसरा प्रेम उससे, जिन्होंने बिना मांगे मुझे सबकुछ दिया। और तीसरा प्रेम उससे, जिसने सत्य की राह पर चलने में मेरा मदद किया।


-


12 SEP 2020 AT 14:59

तेरे बिना जीवन , जीवन न होता
तेरे बिना मैं , कुछ भी न मीता
औरों की भांति मैं भी सोता
अगर तेरा-मेरा संगम न होता

-


29 AUG 2020 AT 23:10


तेरी ज़िंदगी ही शायद तुझसे खफा है
फिर क्यों कहते हो कि , वो बेवफा है
खुद को कभी खुदा बनाया ही नहीं ,
और कहते हो कि वो खुदा है।


-


11 AUG 2020 AT 19:38

मेरे जाने बाद तू मुझे बहुत याद करेगा
अपनी दोस्ती का समय कहीं और बर्बाद करेगा
कोई मुझे ढूंढे या ना ढूँढे
तू जरूर खुदा से मिलने की फरियाद करेगा

-


6 AUG 2020 AT 8:17

ऐ दिल तू संभल जाना
उनके झांसे में फिर न आना
वे लाख मुस्कुराते रहे
फिर भी उनसे आँख न मिलाना

ऐ दिल तू संभल जाना
किसी के सीने मे फिर न समाना
टूटकर तुमको है वापस आना
फिर क्यों चाहता है तू दिल लगाना

ऐ दिल तू संभल जाना
अकेलेपन से मत घबराना
तेरे इस आदत से मुझको
भरना पड़ेगा फिर से जुर्माना

ऐ दिल तू संभल जाना
फिर कभी न उनको याद आना
एक दिन उसको भूल जाना
अकेले है तुमको जीवन बिताना

-


23 JUL 2020 AT 19:48

बारिश में न आ पाया तुझसे मिलने,बेवफा तो नहीं हूँ
तेरे हर हर दर्द को ले लूँ , दवा तो नहीं हूँ
तू कभी नाराज न हो मुझसे, यही कोशिश है मेरी
तुम्हें हमेशा खुशियां ही दूँ , खुदा तो नहीं हूँ

-


20 JUL 2020 AT 17:14

आखों के सामने आया है तुम्हारा चेहरा
आईने में भी दिखता है तुम्हारा चेहरा
तुम्हारा चेहरा है सबसे प्यार चेहरा
काश कि दिख जाए दोबारा चेहरा

-


19 JUL 2020 AT 0:20

प्यार में मिलना हुआ जरूरी
कैसी है ये मीलों की दूरी
बीच में जमाने की मजबूरी
प्यार को समझते है चोरी

-


17 JUL 2020 AT 8:37

समय तो सबका निकल रहा है
चाहे आप पंख लगाकर आसमान छू लो
चाहे जमीन पर पड़े रहो

-


Fetching Gurudev Kumar Guru Quotes