Gurudev Kr Patel   (✨ MsGuru ✨)
1.2k Followers · 454 Following

read more
Joined 7 January 2020


read more
Joined 7 January 2020
YESTERDAY AT 8:05

खर्च करने के लिए सब देखने लगे जेब की तरफ,
तन्दरूस्त होने के लिए सब देखने लगे सेब की तरफ,
संघर्ष क्या चीज़ होती ...
यह जानने के लिए सब देखने लगे गुरूदेव की तरफ!!

-


YESTERDAY AT 7:50

बहुत चाहा मगर जज़्बात की आँधी नहीं रुकती,
हमारे दिल पे जो चलती है वो आरी नहीं रुकती,
तुम्हारे बिन हमारी रात के बस दो ही क़िस्से हैं...
कभी हिचकी नहीं रुकती कभी सिसकी नहीं रुकती!!

-


YESTERDAY AT 7:49

जिन्हें चांद नहीं दिखता उन्हें जुगनूओं की क्या पड़ी,
जो देखते हो ख्वाब महलों के ,उन्हें कब दिखी झोपड़ी!!

-


YESTERDAY AT 7:45

देह से आत्मा तक सँवारा नहीं,
आज तक यूँ किसी ने दुलारा नहीं,
क्यों न आऊँ तुम्हारे बुलाने से ...मैं
इस तरह तो किसी ने पुकारा नहीं!!

-


YESTERDAY AT 7:43

तुम्हारे बाद तुमको ख़ुद के भीतर देखते हैं हम,
तुम्हें इतना ख़यालों में नज़र भर देखते हैं हम,
हमारा नाम भी हमको सुनाई अब न देता पर...
तुम्हारा नाम ले कोई तो मुड़कर देखते हैं हम!!

-


YESTERDAY AT 7:41

हाथ में हाथ था, पर बचाया नहीं,
रूह को दस्तकों से जगाया नहीं,
देखते हम रहे सारे उत्तर लिए...
सामने से कोई प्रश्न आया नहीं!!

-


YESTERDAY AT 7:36

किसी की आँख में सूरज किसी में रात ज़्यादा है,
कहीं जज़्बात है ज़्यादा, कहीं पर बात ज़्यादा है,
गणित-सी ज़िंदगी है, और मुश्किल प्रश्न हैं इसके,
कभी है ज्ञात ज़्यादा, तो कभी अज्ञात ज़्यादा है!!

-


YESTERDAY AT 6:38

राह की कील नहीं है साहब,
दिल रुकी झील नहीं है साहब,
नापसंद हो तो बदल जाएगी...
ज़िंदगी रील नहीं है साहब!!

-


19 SEP AT 21:48

आप उन छवियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं,
जो दूसरों के दिमाग में आपके लिए बनी हुई है !!

-


17 SEP AT 10:18

मुद्दतों बाद यक़ीन हुआ था किसी पर...!!

फिर ये साबित हुआ कि कोई भी यक़ीन के क़ाबिल नहीं...!!

-


Fetching Gurudev Kr Patel Quotes