खर्च करने के लिए सब देखने लगे जेब की तरफ,
तन्दरूस्त होने के लिए सब देखने लगे सेब की तरफ,
संघर्ष क्या चीज़ होती ...
यह जानने के लिए सब देखने लगे गुरूदेव की तरफ!!-
Official ACCOUNT 🕶️
प्रक्रिया से प्यार है, परिणाम से नहीं... ❤️... read more
बहुत चाहा मगर जज़्बात की आँधी नहीं रुकती,
हमारे दिल पे जो चलती है वो आरी नहीं रुकती,
तुम्हारे बिन हमारी रात के बस दो ही क़िस्से हैं...
कभी हिचकी नहीं रुकती कभी सिसकी नहीं रुकती!!-
जिन्हें चांद नहीं दिखता उन्हें जुगनूओं की क्या पड़ी,
जो देखते हो ख्वाब महलों के ,उन्हें कब दिखी झोपड़ी!!-
देह से आत्मा तक सँवारा नहीं,
आज तक यूँ किसी ने दुलारा नहीं,
क्यों न आऊँ तुम्हारे बुलाने से ...मैं
इस तरह तो किसी ने पुकारा नहीं!!-
तुम्हारे बाद तुमको ख़ुद के भीतर देखते हैं हम,
तुम्हें इतना ख़यालों में नज़र भर देखते हैं हम,
हमारा नाम भी हमको सुनाई अब न देता पर...
तुम्हारा नाम ले कोई तो मुड़कर देखते हैं हम!!-
हाथ में हाथ था, पर बचाया नहीं,
रूह को दस्तकों से जगाया नहीं,
देखते हम रहे सारे उत्तर लिए...
सामने से कोई प्रश्न आया नहीं!!-
किसी की आँख में सूरज किसी में रात ज़्यादा है,
कहीं जज़्बात है ज़्यादा, कहीं पर बात ज़्यादा है,
गणित-सी ज़िंदगी है, और मुश्किल प्रश्न हैं इसके,
कभी है ज्ञात ज़्यादा, तो कभी अज्ञात ज़्यादा है!!-
राह की कील नहीं है साहब,
दिल रुकी झील नहीं है साहब,
नापसंद हो तो बदल जाएगी...
ज़िंदगी रील नहीं है साहब!!-
आप उन छवियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं,
जो दूसरों के दिमाग में आपके लिए बनी हुई है !!-
मुद्दतों बाद यक़ीन हुआ था किसी पर...!!
फिर ये साबित हुआ कि कोई भी यक़ीन के क़ाबिल नहीं...!!-