आजकल जो जितना एडजस्ट करता है,
उसे उतना ही ज़्यादा एडजस्ट करने के लिए मजबूर किया जाता है!-
Official ACCOUNT 🕶️
प्रक्रिया से प्यार है, परिणाम से नहीं... ❤️... read more
मुझे इस क़दर शौक था तुझे मिलने का,
तेरा लहज़ा देख कर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी!-
छीन लिया घुटन ने मेरे चेहरे का नूर,
मसले कुछ यूं थे कि मैं किसी से बयां भी न कर सका..! 🥹-
भूल करने में पाप तो है ही,,😒💯
परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है...-
क़िस्मत बाज़ी मारल जाता,
संघर्ष बेचारा हारल जाता!
कुछ निमने के चक्कर में,
दिन रोज रोज़ टारल जाता!
उम्मीद बा कुछ बढ़िया होई,
आस के दीया बारल जाता!
लोग के महँगाई के नाम पर,
नेमूआ नियन गारल जाता!
खीस बरल बा खुरपी पर,
झूठे हँसुआ पे उतारल जाता!
मुश्किल बा समझौता होई,
बितल बात उभारल जाता!!-
अंत में कुछ ठीक नहीं होता,
अंत में सिर्फ और सिर्फ अंत होता है.
किसी के सपनों का , किसी के किरदार का, किसी के साहस का या किसी के भावनाओं का... 🖤-
विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास।
द्रविड़, लक्ष्मण के बाद धोनी और कोहली ही तो पसंद आए थे।💔-
उस खिड़की को बंद कर दो जो आपको दुख पहुंचाती है,
चाहे वह दृश्य कितना भी सुंदर क्यों न हो...-
चुभकर कहीं बना ही न दें घाव पाँव में,
पैरों तले की घास को ज़्यादा न दाबिए!
मुमकिन है ख़ून आपके दामन पे जा लगे,
ज़ख़्मों के आसपास को ज़्यादा न दाबिए!
पीने लगे न ख़ून भी आँसू के साथ-साथ,
यों आदमी की प्यास को ज़्यादा न दाबिए!!-