सोचा तो बहुत कुछ था मगर उसने हाथ नहीं बढ़ाया..
मैं तो अंधा था प्रेम में उसके,
उसने आगे बढ़ने का रास्ता नहीं दिखाया..
मैं हमेशा रहूंगा साथ तुम्हारे, ज्यादा मत सोचा करो..
ऐसा कहने वाले ने कर के नहीं दिखाया.. 💎
Bajrangiii ✨-
कोई तो परवाह जरूर करता है....🐜💫🕉️
समै विपखी सो हुवै, बहणो नित इकसार।
बखत लगै ना बदळतां, रंग बदळू संसार।।
~bajrangiii ✨-
Sometimes you forget all the pain when you find a perfect shoulder to lean on... ❤️🩹
~Bajrangii-
समय की पराकाष्ठा जब अपने चरम पर होती है ना,
तब सुल्तान की सल्तनत से नवाब भी उठा लिए जाते है...🦅
-
गड्डियां 'वड्डीयां' रखण नाळों दिल वड्डे रक्खेया करो,
क्योंकि 'दाणैं' पौण आळा 'भांडा' वेख के दाणैं पौंदा ए...🕉️
-- Bajrangiii ---
जब दिल पर बार बार लगती है ना, तब
जाकर ये दिल भगवान में लगता है....💫
😑🕉️-
मैं इतनी छोटी
कहानी भी न था,
तुम्हें ही जल्दी थी
किताब बदलने की..😑-