जितनी शांत उतना ही
गहरा राज लिए बैठी है।।-
ऊपर वाले ने किस्मत लिख दी है।
किस्मत में उसने लिखा है
कि फैसला तुम्हारा होगा
मगर अंजाम मेरा लिखा होगा।।-
झूठ को छुपाया नहीं जा सकता
सच को दबाया नहीं जा सकता,
जिसे भगवान बनने का शौक था
वह इंसान भी नहीं बन सका,
जिसे राम कहलाने का शौक था
वह रावण कहलाने लायक भी नहीं रहा।।
-
दिल तोड़ने का बहुत शौक है तुम्हें,
कोई नहीं किसी दिन
तुम्हें भी सच्चा प्यार होगा।
जिस दिन होगा उसी दिन
नफरत हो जाएगी ।।-
मौका है आवाज उठाओ
वरना एक दिन तुम ऊपर वाले से पूछोगे
कि मैं ही क्यों तो वह कहेगा
तुम्हें मौका दिया गया ,तुमने उसे गवाया
अब तुम ही भुगतो ।।-
दुनिया का दस्तूर है
यह
अपने साथ हुए गलत को तो याद रखती है
मगर दूसरे के साथ किए हुए गलत को
भूल जाती है।-
एक अपना खून बहा कर रक्षा करता
तो दूसरा अपना पसीना बहा कर पेट भरता
नेताओं के भाषण में और न्यूज़ चैनल की डिबेट में
तो कई बार यह गीत चलता
मगर क्या जमीनी हकीकत में भी
जय जवान जय किसान होता?-
मत सुनो उनकी जिनके लिए
प्यार पाप और बलात्कार पुण्य हो
शादी की नींव दहेज पर हो
इंसान की परख धर्म-जाति पर हो
कामयाबी पैसों पर हो
बस अनसुना कर दो उनको 🙏
-