Guru Ganj wala   (GuRu GaNj wala)
1 Followers · 5 Following

Fitness icon
Joined 30 March 2021


Fitness icon
Joined 30 March 2021
6 JUL AT 7:45

अगर किसी को अपना दुख सुनाना है तो मैं सुन सकता हूँ …..
मामूली दुख-250/-
बड़ा दुख- 500/-
साथ में रोने का -1000/-

-


4 JUL AT 10:54

लाइफ में एक ऐसा स्टेज आता है ,
जहाँ आपको कोई चीज़ से फ़र्क़ नहीं पड़ता ।
आज कल मैं उसी स्टेज पर हूँ 🔥😊

-


4 JUL AT 8:18

तुम पैसा बनाओ,
लोग रिश्ते ख़ुद बनायेंगे !

-


4 JUN AT 9:39

अपने पर बीती हुई बता रहा हूँ !
लोग निवाले तक गिना देते है वक्त आने पर !!

-


18 MAY AT 9:58

अगर डिग्री संस्कार भुला दे तो
अनपढ़ रहना उचित है !!

-


8 MAY AT 16:01

वो मुझ पर हसते है क्यों कि मैं अलग हूँ….
और मैं उन पर हसता हूँ क्यों कि वो सब एक जैसे है …!!

-


7 MAY AT 13:03

आग अपने ही लगाते है जिंदगी में भी लाश में भी !

-


29 APR AT 8:32

जो मजा अपनी मेहनत से जीतने है
वो विरासत में मिली बादशाहत में नहीं !

-


10 APR AT 16:50

मिले हुए समय को अच्छा बनाओ, अगर अच्छे समय की राह देखोगे , तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा !

-


9 APR AT 18:34

सिर्फ़ एक गलती की देर है लोग भूल जाएँगे
कि तुम पहले कितने अच्छे थे !

-


Fetching Guru Ganj wala Quotes