जिंदगी मे सब से अधिक
तकलीफदेह होता है,
वो अधूरा छूटा हर इक
"काश"
-
तन्हाइयां दिल के तहखानों में ही सिमटकर रह जाती हैं,
जब कुछ मुस्कराहटें सिर्फ तस्वीरों में ही कैद हो कर रह जाती हैं-
Sometimes I wonder
Who inflicts upon more pain??
Death
or
LIFE ???-
कहना चाहती हूँ तुम से इक बात,
मगर कमबख़्त ज़ुबाँ,
हर बार छोड़ जाती है साथ ।
लगता है डर बस उस दिन से मेरे यार,
जब ये आँखें बंद हो जाएंगी,
और मेरे साथ ही दफ़न हो जाएगी वो बात।।-
Earlier, that may be; we shall be able to build ourselves ance again.
That we are definitely going to sail victorious through this storm.-
"शक्तिमान वही जो अन्याय सहता है"
मगर जब अन्याय ही चरम सीमा पार कर जाए।
तब
क्या उसे सहना भी उचित है??-
WHY???
The biggest
QUESTION
that surrounds
THE ENTIRE LIFE OF A GIRL.
(Read in caption👇🏻)-
क्यों हर कोई आ के सिर्फ मुझे मेरे फर्ज का वास्ता दे जाता हैं ।
क्यों कभी कोई मेरे टूटे हुए सपनों की कसक महसूस नहीं कर पाता है ?
-