Gurleen   (Kamal)
110 Followers · 44 Following

लिखने से जो सुकून मिले मेरे मन को
बस वही कशिश मुझे यहां तक ले आती है!!
Joined 29 April 2018


लिखने से जो सुकून मिले मेरे मन को
बस वही कशिश मुझे यहां तक ले आती है!!
Joined 29 April 2018
14 MAY AT 0:19

जब तुम जानते थे कि
निभाना तुम्हारे बस में नहीं ॥

-


14 MAY AT 0:18

एक वक़्त था, जब हम साथ थे,
क्या रिश्ता था… क्या नाम था… नहीं पता।
फिर एक वक़्त आया, हम अलग हो गए,
इंतज़ार तो था… पर तू आएगा, ये नहीं पता।
अब तुम लौट तो आए हो,
मगर साथ रहोगे… इसका भी तो नहीं पता।

-


12 MAY AT 19:24

They said “ being one side lover is worst.”

कभी अपनी ही कहानी के
सिर्फ़ एक मामूली किरदार बने हो क्या ॥

-


10 MAY AT 22:33

और तेरी यादों को मैंने मिटाया है दिल से ॥

-


10 MAY AT 22:32

जीत चाहे किसी की भी हो इस जंग में
मगर माएँ हार जाएगी ॥

-


8 MAY AT 19:33

कभी वक़्त ही नहीं मिला ख़ुश होने का मुझे
क्योंकि सारा वक़्त मैंने मज़बूत होने में गँवा दिया ॥

-


7 MAY AT 20:16

कोई क़र्ज़ हो क्या तुम
जो किश्तों में मिल रहे हो ॥

-


19 APR AT 19:28

Hey, lets forget past and start a fresh.

-


15 APR AT 17:58

A broken heart can’t be fixed entirely
Scars always remain.

-


15 APR AT 17:57

I am all here with you.

-


Fetching Gurleen Quotes