सुकून जो में निकला पहाड़ों,
में भी आबाज़ तेरी आई..!-
यादों की कोई Expire Date नहीं होती,
पर लोगों की होती हैं..!-
कुछ बात-बात हो जाए तो अच्छा ,
अब तेरा दीदार हो जाए तो अच्छा
फिर बारिश हो जाए तो अच्छा
चल अब chai ❤️ भी हो जाए तो
Hay ये मेरा ख्वाब , पूरा हो जाए तो अच्छा..!
-
आकांक्षा Yaar मुझे कुछ समझ नही आ रहा,
ऐसा क्या करूं में जिससे तुम्हे पा सकूं हमेशा के लिए..!-
आज में I love you नही बोल पाया ,
पर शायद तुम समझ गई होगी..!
नही बोल पाया इस लिए sorry yaar,
I love you Aakanksha ❤️-
आज उस से में फाइनली 2 साल बाद मिला ,
आज भी वो वैसी ही हैं.ओर आज हम दोनों बहुत खुश थे साथ में.
हम ये भी जिक्र नही किया कि हम दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं..
पर आज मुझे realise हुआ कि उससे भी मुझ से इतना ही प्यार है जितना मुझे है उससे हैं...!-
I feel better ,
आज में बहुत अच्छा फील कर रहा हूं ,
मुझे अपने आप पर गर्व है कि सच्चा प्यार हुआ है और वो तुमसे हुआ है,
Future में तुम्हारा साथ हो न हो पर मेरी ज़िन्दगी में तुम हमेशा रहोगी..-